ICC Champions Trophy 2025: IND vs PAK के कल मैच में (Yesterday India Pakistan Match) पाकिस्तान को हराने के बाद इंडियन टीम ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कैप्टनशिप में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन काबिले तारीफ है। Sport News के अनुसार इंडियन टीम ने कल के मैच में(IND vs PAK Highlights 2025) न सिर्फ अपना 8 साल पुराना बदला लिया है बल्कि मोहम्मद रिजवान की कैप्टनशिप वाली पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से बाहर रास्ता दिखा दिया है। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने से कुछ ही कदम दूर है। क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत पाएगी इंडियन टीम? आइये जानते हैं–
ICC Champions Trophy 2025 Point Table
चैंपियंस ट्रॉफी प्वाइंट टेबल (Champions Trophy Points Table) पर नजर डालने पर पता चलता है कि इंडियन टीम ने Group A में पहले पायदान पर कब्जा भी जमा लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उसने दमदार सफलता हासिल की है। चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले(Champions Trophy 2025 5th Tournament) में भारत चार अंक और +0.647 के नेट रन रेट के साथ पहली पोजीशन पर पहुंच गया है।
Champions Trophy 2025 आज होगी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में भिड़न्त
ICC Champions Trophy 2025 में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की आपसी भिड़ंत होगी। इस मैच में कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन न्यूजीलैंड का पलड़ा अभी भारत से भारी है। Champions Trophy Opening Match में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया और उसके बाद उसका नेट रन रेट पहुंच +1.200 का। Group B में चैंपियंस ट्रॉफी प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर है New Zealand।
Pakistan के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस लगभग ना के बराबर है। क्योंकि टीम दोनों ही मैचों में हार गई है, अब खुद के दम पर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकती। यदि उसे टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे दूसरी टीमों की नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
टीम India के लिए Semi Final का रास्ता साफ
2 मार्च को NZ vs IND Champions Trophy 2025 का टूर्नामेंट खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का ये आखिरी मुकाबला होगा। यदि टीम इसे जीत लेती है तो वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यदि टीम ये मैच नहीं जीत पाती तो उसे उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम कम से कम एक मैच और हारे। आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच होने वाला है, यदि इस मैच में बांग्लादेश हार जाती है तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश अभी तक चार अंकों तक नहीं पहुंच पाई है और ग्रुप ए और ग्रुप बी में सबसे टॉप पर रहने वाली दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि टीम ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो सेमीफाइनल में पहुंच ना कोई बड़ी बात नहीं।
ICC Champions Trophy 2025 क्या है आसार
इंडियन टीम में चैंपियंस ट्रॉफी की मैच का बहुत ही शानदार आगाज किया। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शानदार गेंदबाजी की और विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया। इन तीनों प्लेयर्स के दम पर भारत ने खेला चैंपियंस ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मैच।
India vs Pakistan Match Result के अनुसार दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को भारतीय टीम में 6 विकेट से करारी मात दी। इतना ही नहीं भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को भी परास्त किया, भारतीय टीम के खेल का प्रदर्शन देखकर ये कहा जा सकता है कि टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है, जो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा सकते हैं।
This is how it feels to win against Pakistan 🥳 Jai Hind 🇮🇳#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/b5PzBIBgVS
— Aditi. (@Sassy_Soul_) February 23, 2025
ये भी पढ़ें: Breaking News-PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खुशखबरी! आज किसानों के अकाउंट में आएंगे पैसे