ICC Ranking 2025: 5 फरवरी 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से T20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग शेयर की गई है, जिसमें अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने तगड़ी बाजी मारी है। हाल ही में हुए T20 के शानदार मैच में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने 54 गेंद पर 135 रन बनाए हैं। उनकी इतनी बड़ी उपलब्धि पर आईसीटी बैटर्स रैंकिंग में उन्हें दूसरा स्थान दिया गया। वही वरुण चक्रवर्ती की बादशाहत छिनती नज़र आ रही है। ICC Ranking 2025 में उन्हें सिर्फ तीन स्थानों का फायदा मिला है। आईए जानते हैं किसको कितना हुआ फायदाअस
ICC Ranking 2025 में अभिषेक की शानदार पारी का दिखा असर
हाल ही में होने वाले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले थे अभिषेक शर्मा। उन्होंने 54 गेंद में 135 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया। अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए ICC Ranking 2025 में 38 स्थान से ऊपर आये और रेटिंग पॉइंट्स 829 के साथ उन्हें बैटर रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया गया। आपको बता दें बैटर रैंकिंग में पहले स्थान पर है ट्रेविस हेड जिनके 855 रेटिंग पॉइंट्स है।

Varun Sharma को मिला मामूली फायदा
ICC Ranking 2025 में गेंदबाजों की श्रेणी की रैंकिंग की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती को मामूली बढ़त हासिल हुई। हालांकि T20 के मैच में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा उन्होंने अपनी आक्रामक गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड के 14 विकेट अपने नाम किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया। Varun का रेटिंग अंक 705 है। वरुण और आदिल रशीद को दूसरी रैंकिंग साझा करनी पड़ी क्योंकि आदिल के भी 705 ही रेटिंग अंक है। पहले रैंकिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ स्पिनर अकील हुसैन ने टॉप पोजीशन हासिल की है इनके रेटिंग नंबर है 707।
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng T20 के बाद अब Team India उतरेगी One Day Series मे!
रवि बिश्नोई और हर्षदीप सिंह को मिली मामूली रैंकिंग
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किये, जिसके बाद आईसीसी रैंकिंग 2025 में चार पायदान ऊपर जाने के बाद उन्होंने छठी पोजीशन संभाली। वहीं अर्शदीप सिंह को 9th रैंक मिली है।
इन क्रिकेटरों को हुआ नुकसान
अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली है जिसके बाद ICC Ranking 2025 में उन्होंने 38 स्थान की बढ़त हासिल की। लेकिन तीसरे स्थान पर तिलक वर्मा पहुंच गए, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ इतना ही नहीं इंग्लैंड के शानदार प्लेयर फिल साल्ट भी एक स्थान नीचे जाकर चौथे पायदान पर आ गए। बाबर आजम हो या जोस बटलर, पाथुम मोहम्मद रिजवान हो या सूर्यकुमार यादव सभी प्लेयर्स को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ।
हार्दिक पांड्या को मिला पहला स्थान
Latest ICC Ranking 2025 में 251 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑल राउंडर श्रेणि की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं मोहम्मद नबी और मानर्स स्टोइनिस ने भी एक-एक स्थान की बढ़त हासिल की।
भारत के तीन बल्लेबाज ICC Ranking 2025 Top 5 की पोजीशन हासिल की
ICC Latest T20 Ranking में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाजों का नाम है अभिषेक शर्मा के साथ-साथ टॉप फाइव में है सूर्यकुमार यादव और तिलक जिन्हें क्रमशः पांचवी और तीसरी पोजीशन मिली है। वही फिल हाल्ट को चौथी पोजीशन मिली है। जोस बटलर छठे स्थान पर है। पाकिस्तान के प्लेयर बाबर आजम सातवें स्थान पर है और श्रीलंका के पथुम निसंका को आठवां स्थान दिया गया है। श्रीलंका के कुशल परेरा दसवें स्थान पर है और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नवे स्थान पर। पहले यशस्वी जयसवाल 9वे स्थान पर लेकिन अब वो खिसककर 13वे स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng T20 Series में छाया Varun Chakravarthy का जादू, बने Player of the Series