IND vs ENG: वैभव की मेहनत से भारत ने सीरीज को किया अपने नाम!

भारत और इंग्लैंड IND vs ENG के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज श्रृंखला का समापन हो गया है। इस रोमांचक सीरीज में भारतीय अंडर -19 टीम ने 3-2 से जीत को अपने नाम किया है। वही आखिरी वनडे मुकाबले में भारत के अंडर -19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को साथ विकेट से करारी शिकस्त दी है।

IND vs ENG आखिरी वनडे मुकाबले में हारी भारतीय अंडर 19 टीम

IND vs ENG वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाने का काम किया। वहीं इंग्लैंड ने यह स्कोर मैच 31.1 एक ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और आरएस अमरीश ने काफी संघर्ष किया जो पूरी तरीके से फेल साबित हुआ।

अमरीश ने 83 गेंद पर छह चोक्के की मदद से 66 रनों की पारी के लिए और टीम को 200 से पर भेजने में मदद की तो वही शुरुआती ओवरों में वैभव सूर्यवंशी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 42 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। आयुष एक बार फिर मुकाबले में नाकामयाब रहे पहले ओवर में ही पवेलियन का रास्ता देखने वाले आयुष ने केवल एक रन बनाया विहान मल्होत्रा भी केवल एक रनी बन पाए। जबकि राहुल ने 21 रन हरवंश ने 24 रन बनाने का काम किया।

खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने जीता मुकाबला

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी तो वहीं चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जो सिर्फ मार्श को दीपेश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद इंग्लैंड की टीम थोड़ी सी संभाली और दूसरे सलामी बल्लेबाज बीजे डॉकिंग्स और बेन मायेस शानदार शतक की साझेदारी की 113 के कुल स्कोर पर डॉकिंग्स को पुष्पक नमन ने अपना शिकार बनाया और 53 गेंद पर 9 चौकी और तीन चोक्के की मदद से 66 रन बनाने में वह सफल रहे

हालांकि 121 के कुल स्कोर पर रॉकी फ्लिंटॉफ को पुष्पक ने आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ टीम को बान और कप्तान थॉमस शरीफ ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत में जीती सीरीज

पांच मैचों की अंडर -19 वनडे सीरीज (IND vs ENG) को टीम इंडिया ने पहले ही अपने नाम कर लिया था। भारत ने सीरीज का पहला तीसरा और चौथा मुकाबला 3-0 में से जीत लिया था। हालांकि इंग्लैंड सीरीज का दूसरा पांचवा मुकाबला जीता है और इंडिया अंडर -19 इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी बता दे कि पहला मुकाबला 12 जुलाई को और दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को शुरू होगा।

Read More : Bangladesh Tour: रोहित शर्मा-व‍िराट कोहली को खेलते देखना का टूटा सपना, सामने आया भारत-बांग्लादेश सीरीज का ताजा अपडेट