IND vs BAN Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। कल (20 फरवरी 2025) भारत का पहला मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने विपक्ष टीम बांग्लादेश को हराकर अपने पहले मैच विजय प्राप्त की। बांग्लादेश ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजी की भारतीय टीम ने। सबका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन रोहित शर्मा ने तो मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया। उनका कमाल का गेम प्ले भारत को पहला मैच जीताने में काफी मददगार रहा।
IND vs BAN Champions Trophy 2025, ऐसे ही खेलते रहे तो India जीत जाएगी Trophy
Champions Trophy 2025 के भारतीय टीम के पहले मैच में टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 49.4 ओवर में मात्र 228 रन ही बना पाई जिसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के साथ-साथ केएल राहुल ने भी अच्छा गेम खेला लेकिन रोहित शर्मा ने तो इतिहास ही रच दिया।
रोहित शर्मा बने दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी(Rohit Sharma Become 2nd Fastest Batsman)
गुरुवार को होने वाले IND vs BAN Champions Trophy 2025 के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 11,000 रन पूरे किए। विराट कोहली की बाद इंडियन टीम में रोहित शर्मा ODI के दूसरे सबसे तेज Batsman बन गए हैं। 50 ओवर के प्रारूप में ये उपलब्धि हासिल करने के बाद रोहित शर्मा चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। और कुल मिलाकर देखा जाए तो रोहित शर्मा का नाम टॉप 10 बल्लेबाजों में है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak Live Match: दो राइवल्स आमने-सामने, जानिए मैच कब और कहां होंगे
Rohit दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज इसलिए है कि अभी तक इतनी कम पारियों में 11000 रनों का आंकड़ा उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली ने पार किया था। विराट ने 222 पारियों में 11000 रन बनाए थे। रोहित के बाद इस सूची में नाम आता है सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने 276 पारी खेलने के बाद 11000 रन बनाएं, उसके बाद है रिकी पोंटिंग जिन्होंने 286 पारी खेलने के बाद 11,000 रन जड़े।
रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले प्लेयर
IND vs BAN Champions Trophy 2025 के मैच में रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बनाया। भारतीय टीम की तरफ से लिमिटेड ओवरों के सबसे आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं रोहित शर्मा। Champions Trophy 2025 उनके करियर का 15वां आईसीसी टूर्नामेंट है। इससे पहले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी थे युवराज सिंह और एस धोनी जिन्होंने 14 बार आईसीसी टूर्नामेंट खेला। इतना ही नहीं विराट कोहली का भी एक 14 आईसीसी टूर्नामेंट है इस तरह से देखा जाए तो रोहित शर्मा अभी तक सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
शुभमन गिल को मिला Player of the Match
शुभ्मन गिल को Indian Team First Champions Trophy Match में Player of the Match खिताब से नवाज़ा गया। उन्होंने इस मैच में शतक बनाया था जो आईसीसी टूर्नामेंट का उनका पहला शतक था। इस तरह से देखा जाए तो शुभमन गिल ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में काफी कमाल का प्रदर्शन किया।
SHUBMAN GILL ON HIS MATCH-WINNING CENTURY:
"This is one of the most satisfying innings of my career. Winning my first ICC tournament hundred and Player of the Match award makes it truly unforgettable!"#ShubmanGill #ChampionsTrophy #IndvsBan pic.twitter.com/EXZ6eGYdL8
— Rajesh Singh (@THEVAJRA85) February 20, 2025
Champions Trophy में तैयार है Indian Team
Champions Trophy 2025 के लिए इंडियन टीम की तैयारी वाकई में कमाल की है। शुभमन गिल हो या रोहित शर्मा, टीम का हर एक खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की मैच में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। यदि टीम ऐसे ही खेलती रही तो Champions Trophy 2025 Winner होगी इंडिया।
भारत का अगला मैच कल यानी 22 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ है, देखना ये है कि टीम का पाकिस्तान के साथ मुकाबला कैसा रहेगा।