Ind vs Eng T20 Series, Varun Chakravarthy बने Player of the Series
Ind vs Eng T20 Series, Varun Chakravarthy बने Player of the Series

Ind vs Eng T20 Series जीतना भारतीय टीम के लिए तब मुश्किल हो जाता जब वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) नहीं खेल रहे होते लेकिन इस स्पिनर ने ऐसी फिरकी ली कि सफलता के झंडे गाड़ दिए। आपको बता दें वरुण एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 Series 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला और एक नया इतिहास कायम किया। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए वरुण को प्लेयर ऑफ द सीरीज(Player of the Series) का खिताब दिया गया। ये पहली बार है जब उन्होंने अपने करियर में ये Award अपने नाम किया है। 

Ind vs Eng T20 Series में Varun Chakravarthy का रिकॉर्ड

 Varun ने Ind vs Eng T20 Series की 5 पारियां खेली, इस Cricket Match मे उन्होंने 7.66 की इकोनॉमी और 9.85 के Average के साथ सबसे ज्यादा विकेट लिए। पूरी सीरीज में वरुण ने 14 विकेट लिए इसके बाद उन्हें सीरीज का सबसे सफल गेंदबाज माना जा रहा है इतने कम औसत में 14 विकेट लेना वाकई में काबिले तारीफ है।

इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से सीरीज के दूसरे सफल गेंदबाज रहे Akshar Patel, उन्होंने T20 Series के 4 मैचों में 6 विकेट लिए। इंग्लैंड के प्लेयर बायडन कार्स का गेम भी काफी अच्छा माना जा रहा है। Series के चार मैचों में उन्होंने भी 9 विकेट चटकाए। Varun Chakravarthy के बाद बायडन कॉर्स दूसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए। 

Varun Chakravarthy ने रचा नया इतिहास

Ind vs Eng T20 Series में Varun Chakravarthy ने इतिहास रच डाला, उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ जब उन्होंने T20 International Series खेली थी तो उन्होंने 12 विकेट लिए थे। ये उनका पहला रिकॉर्ड था, लेकिन Ind vs Eng T20 Series 2025 में उन्होंने कम औसत से 14 विकेट लिए। जिसके बाद उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्हें Player of the Series अवार्ड दिया गया। 

ये भी पढे: Basant Panchami Amrit Snan: Mahakumbh 2025 में लगाएं आस्था की डुबकी, जानिए ताजा अपडेट्स

2025 की 5 मैचों की T20 Series मे Varun Chakravarthy ने कमाल का प्रदर्शन किया। सीरीज के T20 Series First Match से ही उनका जलवा बिखरना शुरू हो चुका था। पहले मैच में उन्होंने विपक्षी टीम को मात्र 23 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। दूसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) ने दो विकेट अपने नाम किये। वही राजकोट के मुकाबले के दौरान उनकी बॉलिंग और भी ज्यादा करारी हो गई और इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को उन्होंने पवेलियन भेज दिया। चौथे मैच में वरुण ने दो विकेट अपने नाम किये और फिर आखिरी मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह पूरी T20 Series के दौरान इंग्लैंड के प्लेयर्स पर वरुण का खौफ कायम रहा। 

भारत ने कायम किया सिरीज पर कब्ज़ा

Ind vs Eng T20 Series में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया की ये ऐतिहासिक जीत है। इंडियन टीम के प्लेयर्स का प्रदर्शन वाकई में काबिले तारीफ है। आपको बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड 150 रनों से हारा है। टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

54 गेंदों में 135 रन बनाना वाकई में काबिले तारीफ है, इस दौरान अभिषेक ने 7 चौके और 13 छक्के जड़े। मुंबई में उन्होंने शतक लगाया और मैच के हीरो बने। पूरी सीरीज में इंडिया केवल एक ही मैच हारी है। बाकी मैचों को जीतकर इंडियन टीम ने सिद्ध कर दिया कि भारतीय टीम के धुरंधर प्लेयर्स के सामने बहुत कम ही टिक पाएंगे।

रनो के दृष्टिकोण से देखा जाए तो Ind vs Eng T20 Series इंडियन टिम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया जो उसकी पहली सबसे बड़ी जीत थी। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *