Ind vs Pak Live Match: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। Ind vs Pak के मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाले विवादों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy) को हाइब्रिड मोड में खेला जा रहा है। भारत के सारे मैच दुबई में होने वाले हैं। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। आईए जानते हैं भारत और पाकिस्तान का मैच कब होने वाला है?
इस दिन खेला जायेगा Ind vs Pak Live Match
चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान Ind vs Pak Live Match आने वाली 23 फरवरी को दुबई के International Cricket Stadium में खेला जाएगा। ये मुकाबला हाई वोल्टेज का होने वाला है। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ एक दूसरे से भिड़ने मैदान पर आएंगी लेकिन रिकॉर्ड्स की माने तो इस समय आंकड़े पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैच हो चुके हैं जिसमें तीन बार पाकिस्तान ने मैच जीता है और भारतीय टीम केवल दो मुकाबले ही जीत पाई है।
Ind vs Pak Live Match में टीम इंडिया उठा सकती है फायदा
Ind vs Pak Live Match के दौरान टीम इंडिया को एडवांटेज मिल सकता है। दरअसल 23 फरवरी से पहले टीम इंडिया दुबई की पिच पर खेल चुकी होगी। इस वजह से टीम को पिच का अंदाजा बेहतर होगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान 23 फरवरी को पहली बार दुबई की पिच पर खेलने जाएगी, यदि सब कुछ अच्छा रहा तो टीम इंडिया इसका पूरा फायदा उठा सकती है और Champions Trophy मे पाकिस्तान के बराबर जीत दर्ज कर सकती है।
VIP हो सकते हैं Center Of Attraction
International Cricket Stadium में Pak vs India live Match देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के वीआईपी भी दीवाने हैं इसलिए इस खास मौके पर वो दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। इस मैच के सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन हो सकते हैं दुनिया भर के वीआईपी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 वीआईपी सीट की कीमत है 4 लाख दिरहम यानी भारतीय रुपयों में ये 94 लाख रुपए के बराबर होती है। वही पाकिस्तान में ये वैल्यू करोड़ो पार कर सकती है। PCB अध्यक्ष मोहिनी मोहसिन नक्वी ने आईसीसी से गुजारिश की की जितने भी वीआईपी सीटों की टिकट की राशि है वो बोर्ड के खाते में ट्रांसफर कर दी जाए। NDTV News के अनुसार मोहसिन खुद भी आम जनता की टिकट लेकर ये मैच देखने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के गृहमंत्री और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का ये राजनीतिक स्टैंड हो सकता है।
Ind vs Pak Live Match कब और कहाँ देखें?
2025 Champions Trophy के सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी जिओ हॉटस्टार OTT ऐप पर।
Indian Team Full Champions Trophy Match Schedule
आपको बता दे Ind vs Pak Live Match भारतीय समयानुसार 2:30 PM पर Start होगा। भारत का पहला मैच 20 फरवरी यानी कल बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद टीम की भिड़ंत होगी पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में। फिर 2 मार्च को भारत दुबई में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाती है तो 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में Semifinal 1 खेला जायेगा। और अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीत जाती है तो 9 मार्च को दुबई में टीम इंडिया अपना फाइनल मैच खेलेगी।
ये भी पढ़े: जब Ranji Trophy में Rinku Singh ने किया कमाल, छक्को और चौको के साथ खेली धुआदार पारी