Ind vs SA
WhatsApp Group Join Now

Ind vs SA: आज इंडियन टीम के लिए करो या मरो वाला सीन हो चुका है। टीम की साख पर बात बनी है। रायपुर में मिली तगड़ी हार के बाद आज टीम पर काफी दबाव है। आज विशाखापट्टनम में इंडियन टीम वर्सेस साउथ अफ्रीका टीम का मैच हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैच को जीतने के लिए जी जान से कोशिश कर रहे हैं। और तो और इंडियन टीम का खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने तो कहर ही बरपा दिया। 

Ind vs SA, Prasidh Krishna की बंपर बॉलिंग 

पहले तो यह लग रहा था की सीरीज इंडियन टीम के नाम हो सकती है लेकिन जब रायपुर में इंडियन टीम ने हार का सामना किया तो अब इस समय टीम पर काफी दबाव है। लेकिन इसके बावजूद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) मैदान में कहर बरपाते पाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने दूसरे स्पैल में साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी आउट कर दिए। उनकी आक्रामक बॉलिंग की चपेट में आए मैथ्यू ब्रिट्ज़के, क्विंटन डी कॉक और मार्क्रम।

Ind vs SA Live Score Update, आधी टीम लौटी पवेलियन

भारतीय टीम की आक्रामक बॉलिंग के सामने साउथ अफ्रीका की हवा टाइट हो रही है। लाइव अपडेट(India vs South Africa Live Update) की माने तो साउथ अफ्रीका की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम का स्कोर 199 तक ही पहुंचा है। डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक मारा है। विराट कोहली ने अफ्रीकी कप्तान बावुमा को कैच आउट किया और भारत को दूसरे विकेट की सफलता दिलाई। आपको बता दे इंडियन टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और मैच की पांचवी ही गेम पर अर्शदीप ने रयान रिकेल्टन को अपना निशाना बनाया।

भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव 

भारतीय टीम ने विशाखा पट्टनम में Ind vs SA मैच खेलने से पहले प्लेइंग 11 में काफी बदला हुआ है। प्लेईंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर की जगह ली है तिलक वर्मा को। देखा जाए तो इस समय सीरीज बराबरी पर चल रही है लेकिन जो टीम ये मैच जीतेगी वही सीरीज में सफलता हासिल करेगी। 

जब Ind vs SA के 2nd ODI में रोहित शर्मा भड़क गए 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में काफी ढीले रहे। उन्होंने 37वे ओवर में सिर्फ एक गेंद पर ही 10 रन दे दिए थे, इस पर रोहित शर्मा काफी भड़के थे। इतना ही नहीं रोहित ने मैदान में ही इशारे से गेंद की दिशा सुधारने की सलाह भी दे डाली। उनकी डांट का असर इस मैच में दिखाई दे रहा है जिसमें कृष्णा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।