Ind vs SA 5th T20I: पांच मैचों की T20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज यानि 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। Ind vs SA 5th T20I शाम 7:00 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि एक भी लापरवाही हो और सीरीज हाथ से निकल जाए। इस समय भारतीय टीम T20 की सीरीज में 2-1 से आगे है और ये मैच जीतकर टीम चाहेगी वो ये सीरीज अपने नाम कर ले। आईए जानते हैं सूर्यकुमार यादव अपनी टीम में क्या बदलाव करने जा रहे हैं?
Ind vs SA 5th T20I Match में बड़े बदलाव
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 6 T20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा इसलिए उसके लिए हर मुकाबले काफी महत्वपूर्ण है। Ind vs SA 5th T20I Match सिरीज का निर्णायक मैच होने जा रहा है, इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के लिए भी ये मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि साउथ अफ्रीका भी इस मैच को जीत कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
इस मुकाबले के लिए Indian Team Playing XI थोड़ा बदल सकता है। ज्ञात हो कि लखनऊ का T20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो चुका है। शुभमन गिल को पैर में चोट लगी है इसलिए उनका पांचवें मैच में खेलना संदेह भरा है और ऐसा माना जाता है कि उनकी गैर मौजूदगी में संजू सैमसन टीम में शामिल किया जा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि वो ओपनर की तौर में टीम में वापसी कर सकते हैं।
Sanju Samson का प्रदर्शन
T20 क्रिकेट में संजू सैमसंग की सफलता काबिले तारीफ है लेकिन अब तक इस सीरीज में संजू खेलने आए ही नहीं उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा। 3rd T20 मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कुछ पर्सनल रीजन्स की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन ये माना जा रहा है की Ind vs SA 5th T20I Match में बुमराह को वापस से टीम में जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Ind vs SA T20 Final Match: मौसम खराब, रद्द हुआ 4th Match, अब फैंस की निगाहें Final पर
Ind vs SA 4th T20I Match लखनऊ में भारतीय खिलाड़ियों के साथ वो ट्रेनिंग करते भी देखे गए थे। अगर बुमराह भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे तो संभावना है कि हर्षित राणा को इस मैच में शामिल नहीं किया जाए। वही कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। अहमदाबाद में होने वाले मैच में टीम इंडिया में इन प्रमुख बदलावो के साथ प्लेईंग 11 भी बदल जाएगी। यहां हमने इंडियन टीम और साउथ अफ्रीका की टीम की संभावित प्लेइंग 11 लिस्ट शेयर की है। हालांकि अभी Ind vs SA 5th T20I प्लेइंग 11 के बारे में इंडिया और साउथ अफ्रीका की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
5th T20I Match में Team India Playing XI
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पांचवें T20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका का संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्करम (कप्तान),क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, रीजा हेंड्रिक्स, डोनोवन फरेरा, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, और ओटनील बार्टमैन।
प्लेइंग इलेवेन के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
