WhatsApp Group Join Now

IND Vs SA ODI के पहले मैच में इंडियन टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल नहीं किया गया था, जिस पर आर अश्विन ने सवाल किया। आखिर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11(Team India Playing XI) में क्यों शामिल किया गया? क्या टीम के सिलेक्शन में कुछ गड़बड़ है? टेस्ट सीरीज (IND Vs SA Test Series) में हिस्सा होने के बावजूद वो IND Vs SA ODI Match से बाहर क्यों रखे गए? आईए जानते हैं डीटेल्स 

IND Vs SA ODI, नितीश को ही क्यों चुना ?

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट मैच सिरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद Ind vs SA ODI में वो टीम का हिस्सा थे। आपको बता दें India vs South Africa First ODI First Match रांची में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 17 रनों से जीती और इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है लेकिन आर अश्विनी टीम के सिलेक्शन में बड़ा प्रश्न किया है।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA 2nd ODI: क्या इंडियन टीम के आगे टिक पाएगी साउथ अफ्रीका? जानिए कब होगा 2nd ODI

बीते सोमवार को आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल “ऐश की बात” शो के दौरान एक बड़ा प्रश्न कर दिया और टीम इंडिया में गड़बड़ी की तरफ इशारा भी किया। ज्ञात हो कि भारतीय टीम के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है और ऐसा माना जा रहा है कि उनकी वापसी अफ्रीका T20 सीरीज में हो सकती है। वही उनकी गैर मौजूदगी में IND Vs SA ODI सिरीज में उनकी जगह ली है नीतीश कुमार रेड्डी ने, जो वाकई में सोचनीय है। अश्विन ने बोला की टीम के स्क्वाड सिलेक्शन में कुछ गड़बड़ है और इसे ठीक से रिव्यू करना चाहिए। 

R Ashwin ने Suggest किया ये खिलाड़ी 

R Ashwin ने अपने शो में अक्षर पटेल की खूब तारीख की। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार रेड्डी इस तरह का खेल खेल रहे हैं तो टीम इंडिया को जरूरत है कि वो किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज को अपने टीम में शामिल करें। टीम इंडिया अक्षर पटेल को भी मौका दे सकती है, वो पहले ही एक मैच के विनर रह चुके हैं। अक्षर ने नीतीश से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है, यही वजह है कि आश्विन ने IND Vs SA ODI सीरीज के लिए अक्षर का नाम सजेस्ट किया है। 

ये भी पढ़ें: IND vs SA First ODI: ओपनिंग में उतरेंगे ये दो धुरंधर खिलाड़ी, उड़ जाएंगे सबके होश जब होगी रनों की बौछार

कमाल के ऑलराउंडर है नीतीश कुमार रेड्डी 

नीतीश कुमार रेड्डी केवल 22 वर्ष के हैं लेकिन भारतीय टीम की तरफ से वो केवल 16 मैच खेल चुके हैं। 10 टेस्ट मैच और दो वनडे और चार T20 इंटरनेशनल के दौरान उन्होंने मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाएं। अपने 10 टेस्ट मैच में उन्होंने केवल 396 रन बनाए, वही 2 वनडे में वो केवल 27 रनों का कमाल दिखा पाए। T20 इंटरनेशनल के मैदान पर उन्होंने 90 रनों की बौछार की। अभी तक उन्होंने केवल एक शतक जड़ा है और भारतीय टीम के लिए अब तक वो 11 विकेट ले चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में डेब्यू करने के बाद इस युवा ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया में पर्थ वनडे के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा से “वनडे कैप” भी मिली थी।

अगर टीम मैनेजमेंट की तरफ से IND Vs SA ODI सीरीज मैच के लिए अक्षर पटेल को नहीं चुना गया है तो नितिश केवल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, वरना उनके चुना जाना बेकार हो जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या भारतीय टीम को जरूरत है केवल एक क्षेत्र में योगदान देने वाले खिलाड़ी की या फिर अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर की जिन्होंने बार बार खुद को कहीं बेहतर साबित किया है।