Ind vs SA T20 Final Match
WhatsApp Group Join Now

Ind vs SA T20 Final Match: ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई इंटरनेशनल मैच मौसम की वजह से रद्द हुआ हो। आपको बता दें कि घने कोहरे की वजह से लखनऊ में होने वाला 4th T20 मैच अब रद्द हो गया है। ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला था, फैंस एक्साइड थे लेकिन उनकी सारी एक्साइटमेंट उस समय चली गई जब ये न्यूज़ आई की Ind vs SA 4th T20 Match अब नहीं होगा। मैच में विलेन बना घना कोहरा! कोहरा इतना ज्यादा था कि मैदान का 6 बार निरीक्षण किया गया, उसके बाद फैसला लिया गया कि मौसम के हालात मैच के अनुकूल नहीं है।

Ind vs SA T20 Match Finale, लखनऊ की जगह अहमदाबाद में होगा निर्णायक मैच 

Ind vs SA 4th T20 Match Called off की वजह से अब Ind vs SA T20 Final Match अहमदाबाद में आने वाले शुक्रवार यानी कल खेला जाएगा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका(Ind vs SA) के तीन मैच हो चुके हैं। सीरीज में अभी इंडियन टीम 2-1 से आगे है, ऐसे में अहमदाबाद का Ind vs SA T20 Match Finale मैच इंडियन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। वही साउथ अफ्रीका की टीम भी चाहेगी ये मैच जीतना ताकि मैच ड्रॉ हो सके।

ये भी पढ़ें: Harry Brook IPL 2026 Auction से OUT, सामने आई इंग्लैंड के Superstar Player की बाहर होने की Shocking वजह

बीसीसीआई सवालों के घेरे में 

नवंबर-दिसंबर के दौरान इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए न्यू चंडीगढ़, रांची, लखनऊ, धर्मशाला, विशाखापट्टनम, रायपुर, अहमदाबाद, कटक, कोलकाता और गुवाहाटी जैसे स्थलों को चुना गया था, लेकिन इनमें से लखनऊ और न्यू चंडीगढ़ के साथ धर्मशाला जैसे शहरों में प्रदूषण के साथ-साथ कोहरे की समस्या ज्यादा रहती है, जिससे T20 का चौथा मैच घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। बीसीसीआई की प्रतिबद्धता पर इस समय गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि बीते बुधवार को लखनऊ का AQI 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा कैसे होगी। 

Ind vs SA T20 Final Match

कल यानी शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से पांचवा और अंतिम T20 मैच( Ind vs SA T20 Final Match) Ahmedabad में खेला जाना है। शुभमन गिल चोट लगने की वजह से फाइनल T20 मैच नहीं खेल पाएंगे, यह टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। इंडियन टीम दो मैच जीत चुकी है, इस वजह से इस समय इंडियन टीम का पलड़ा भारी है।

Ind vs SA T20 Final Match Finale, इंडियन टीम की संभावित प्लेइंग 11 

Ind vs SA T20 Final Match के लिए इंडियन टीम की तरफ से अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर हम संभावित प्लेइंग 11th की बात करें तो कप्तान की तौर पर इंडियन टीम की तरफ से टीम की कमान संभालेंगे surya कुमार यादव इसके साथ-साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर/ अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं।