IND vs SA
WhatsApp Group Join Now

IND vs SA T20 Match: इंडिया वर्सिज ऑस्ट्रेलिया के दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें T20 का दूसरा मैच मुल्लापुर के मैदान पर खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम मात्र 162 रनों पर ही सीमेंट गई। भारत की शुरुआत ही निराशाजनक थी। अपनी टीम की हार पर सूर्य कप्तान ने अपनी गलती मानी। उन्होंने बोला कि अगर वो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते तो शायद आज सीन ही कुछ और होता। केवल सूर्यकुमार ही नहीं भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

IND vs SA T20 मैच में अर्शदीप का प्रदर्शन था शर्मनाक 

भारतीय टीम की गेंदबाजी इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका T20 मैच(IND vs SA) के दूसरे दिन इतनी खराब थी जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम ने 213 रन बना डाले। आपको बता दे अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक था। उन्होंने अपने एक ओवर में 13 गेंद फेंकी, इसके साथ ही उन्हें शर्मनाक गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल कर दिया गया। जब उन्होंने 11वा ओवर फीका तो वह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था वो पूरी तरह से लाइन लेंथ से भटके हुए नजर आ रहे थे और 7 वाइड गेंद फेंक दी, जिसके चलते न सिर्फ उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को फ्री में रन दिए बल्कि एक ओवर में उन्हें 13 गंदे फेकनी पड़ी और साउथ अफ्रीका की टीम ने उनके ओवर में 18 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: 9,999 रुपए में खरीद लाएं Motorola G35 5G Smartphone, होंगे Fantastic फीचर्स, आएगी अमीरों वाली फीलिंग

अर्शदीप ने बनाया Bad Record 

हम सब भले ही कल का मैच भूल जाए लेकिन अर्शदीप सिंह के लिए IND vs SA 2nd T20 Match कभी ना भूलने वाला होगा क्योंकि जिस ओवर में उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को 18 रन दिए थे और 13 गेंदे फेंकी थी उसके बाद वो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं और लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अफगानिस्तान के नवीन उल हक है जिन्होंने वर्ष 2024 में जिंबॉब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 13 गेंदे फेंकी थी। उसके बाद इंडिया के अर्शदीप सिंह है जिन्होंने T20 के सेकंड मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 गेंद फेंकी थी और उसके बाद जिंबॉब्वे की सिसांदा मागाला है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 गंदे जोहांसबर्ग में साल 2021 में फीकी थी।

IND vs SA T20 Series है भारतीय टीम के लिए इंपॉर्टेंट 

आपको बता दे यह T20 सीरीज वर्ष 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सिरीज से स्पष्ट हो जाएगा कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम कितनी तैयार है? मैच के पहले मुकाबले को इंडियन टीम ने 101 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। अब देखना है कि आगे के मुकाबले टीम इंडिया जीतेगी या नहीं।