IND vs ENG 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, 25 गेंद पर गिराए 9 विकेट,

IND vs ENG: भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में भले ही भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने 5 रन से हरा दिया हो। लेकिन भारतीय महिला टीम (IND W) की इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। लंदन के द ओवल में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज में अपनी वापसी की है। लेकिन अभी भी इस सीरीज में भारतीय महिला टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं।

इंग्लैंड के मैदान पर भारतीय महिला टीम का कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम को पहले विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। 15.1 में पहला विकेट मिलते ही भारतीय महिला टीम ने विकेट की झड़ी लगा दी। 19.5 ओवर में इंग्लैंड के 9 खिलाड़ियों को आउट कर महिला टीम ने यह कारनामा किया 25 गेंद पर ही इंग्लैंड की सभी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालाकिं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की तरफ से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि श्री चरणी दो विकेट ही ले पाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ खराब गई स्मृति की पारी

इंग्लैंड के द्वारा 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच एक 85 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। शेफाली अर्धशतक पूरा करने से चूंक गई तो वहीं उन्होंने 25 गेंद पर 47 रन बनाए। जबकि नंबर तीन पर मैदान पर आई जेमी ने 20 रन बनाने में कामयाब हुई। मंधाना के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका लगा और उन्होंने 49 गेंद पर 56 रन बनाकर धीमी पारी खेली। जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 23 रन बनाए और अमनजोत कौर 7 रन बनाकर नाबाद रही।

इंग्लैंड के खिलाफT20 सीरीज में भारतीय महिला टीम (IND vs ENG)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

Read More: Bangladesh Tour: रोहित शर्मा-व‍िराट कोहली को खेलते देखना का टूटा सपना, सामने आया भारत-बांग्लादेश सीरीज का ताजा अपडेट