Rohit Sharma Forget Everything
Rohit Sharma Forget Everything

Rohit Sharma की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। उनकी कप्तानी में इंडियन टीम लगभग 93% मैच जीती है, इसलिए ये कहना कहीं से गलत नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन टीम को बखूबी संभालते हैं। कहते हैं कि हर शख्सियत की एक कमजोरी होती है ऐसे ही रोहित शर्मा की भी है। उन्हें एक बीमारी है जिसकी वजह से रोहित का काफी नुकसान भी हुआ है। आईए जानते-

Rohit Sharma अपनी इस बीमारी की वजह से रहते हैं परेशान

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की जिस बीमारी की बात हम कर रहे हैं वो है भूलने की बीमारी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अनुसार जब 2023 में वर्ल्ड कप हुआ था तो रोहित अपना नया आईफोन फ्लाइट में रखकर भूल गजिक्, जिसके बाद उसे ढूंढने में बाबर आजम ने उनकी मदद की। रोहित एक अलग लेवल की पर्सनालिटी हैं। उनकी कप्तानी में इंडियन टीम एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। वो अपनी टीम का नेतृत्व बहुत ही कुशलता के साथ करते हैं। 

The Kapil Sharma Show में किया रोहित शर्मा ने अपनी बीमारी का जिक्र

रोहित शर्मा ने खुद द कपिल शर्मा शो में अपनी बीमारी का जिक्र किया उन्होंने माना कि उन्हें बचपन से ही भूलने की बीमारी है। कभी वो प्लेन में आईफोन तो कभी टॉस के दौरान वो कॉइन ही भूल जाते हैं।

 

रोहित खुद भी अपनी इस बीमारी से काफी परेशान है लेकिन वो अपने टीम के खिलाड़ियों को United रखना कभी भी नहीं भूलते, जिस वजह से टीम बड़े से बड़ा मैच जीत जाती है।

रोहित की भूलने की बीमारी इतनी गंभीर है कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ही भूल गए। देखिए ये वीडियो

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma on Retirement: संन्यास के सवाल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने अपने भूलने की आदत को एक्सप्लेन करते हुए बोला कि वह अपनी वेडिंग रिंग तक भूल गए। उनके बोलने की आदत से उनकी बीवी भी परेशान है। जानिए क्या था इंसीडेंट?

Champions Trophy 2025 में किया न भूलने वाला परफॉर्मेंस

भले ही रोहित को भूलने की बीमारी हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का प्रदर्शन कभी न भूलने वाला रहेगा आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड रोहित शर्मा को मिला इसके साथ ही टीम को मजबूत करने के बाद इन्हें विशेष कप्तान क्लब में शामिल किया गया रोहित एक ऐसे कप्तान है जो भारतीय टीम के प्रभुत्व को एक नए लेवल पर ले जा चुके हैं। 

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में Newzealand की तरफ से इंडियन टीम को 251 रनो का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने 251 रनों के डिफेंस की रीढ़ तोड़ दी और सिद्ध कर दिया कि वो इस समय भी काफी फिट खिलाड़ी हैं। उनका शानदार पावर स्ट्रोक प्रदर्शन काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मैच के दौरान परेशान देखा गया। फाइनल में उन्होंने 83 बालों पर 76 रन बनाए और भारत को एक अच्छा न्यूजीलैंड की टीम पर अच्छा खासा प्रेशर बना दिया। 

कीवी टीम की मुश्किले बढ़ायी

Rohit Sharma भले ही भूलने वाली बीमारी से जूझ रहे हो लेकिन हर मैच में अपना पावरफुल प्रदर्शन देना वो कभी नहीं भूलते। रोहित(Rohit Sharma) ने फाइनल मैच में इतनी तबाही मचा दी कि कीवी टीम इससे मुश्किल से ही उभर सकती है। उनकी कैप्टनशिप ने भारतीय टीम में चार विकेट से विजय हासिल की। इंडियन टीम के सारे प्लेयर्स उनका बहुत सम्मान करते हैं। रोहित शर्मा की कैप्टनशिप का अंदाज भी काफी निराला है, वो टीम को फैमिली की तरह रखते हैं और परिवार के मुखिया की तरह उनका नेतृत्व करते हैं। 

रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठा था सवाल

Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहा था लेकिन जैसे ही ये न्यूज़ आई कि Indian Team Won Champions Trophy 2025, सारी कंट्रोवर्सी धारी की धरी रह गई रोहित ने अपने आलोचकों को आज जवाब मुंह से नहीं बल्कि अपने खेल के प्रदर्शन से दिया उन्होंने सिद्ध कर दिया कि अभी भी वह कहीं से अनफिट नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *