IPL 2025 Schedule latest updates
IPL 2025 Schedule latest updates

IPL 2025 Schedule: 2025 का IPL अब शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस साल काफी धूम धड़ाका देखने को मिल सकता है। पहले क्रिकेट फैंस के लिए फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के दमदार मैच खेले जाएंगे और उसके बाद शुरू होगा आईपीएल का रोमांचक सफर। IPL 2025 Schedule का इंतजार फैंस को लंबे समय से था, जिस पर हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 21 मार्च 2025 से IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। 

IPL 2025 Schedule: IPL चेयरमैन की तरफ से दिया गया अपडेट

IPL 2025 Schedule के बारे में नया अपडेट खुद आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल की तरफ से दिया गया है। उनके अनुसार IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च 2025 से की जाएगी। मीडिया को अरुण धूमिल ने बिलासपुर में “संसद खेल महाकुंभ” के तीसरे सीजन के दौरान ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आईपीएल 2025 में किसी तरह का इनोवेशन देखने को नहीं मिलेगा। पिछली बार से बेहतर होगा आईपीएल 2025। इतना ही नहीं उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि जल्द ही IPL 2025 Schedule भी जारी कर दिया जाएगा, जिसके तहत आईपीएल 2024 के अधिकतर नियमों का पालन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: ICC Ranking 2025: अभिषेक शर्मा आये दूसरी Position पर, वरुण को हुआ बड़ा नुकसान

IPL 2025 Schedule, इस स्थान पर होगा पहला मैच

क्रिकबज की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा सकता है। इससे पहले आईपीएल IPL 2025 Schedule दूसरा था और मैच की शुरुआत 14 मार्च से होनी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब आईपीएल 2025, 21 मार्च यानि 7 दिन बाद शुरू होगा और इसका फाइनल मैच कोलकाता में 25 मई 2025 को खेला जाने वाला है। 

IPL 2025 Schedule

भले ही आईपीएल 2025 का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन ये तो तय है कि आईपीएल 2025 के सारे मैच कोलकाता में खेले जाएंगे क्योंकि पिछले साल आईपीएल 2024 का खिताब जीता था कोलकाता नाइट राइडर्स ने। इस टीम के कप्तान थे श्रेयस अय्यर जिन्होंने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच हुआ था सनराइजर्स हैदराबाद और KKR के बीच में, जिसमें KKR ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। 

IPL 2025 Schedule latest updates
IPL 2025 Schedule latest updates

जेद्दाह मे होने वाली मेगा नीलामी के दौरान ये बताया गया था कि 18वां IPL मैच 14 मार्च से शुरू हो सकता है। हालांकि ये अंदाजन तारीख थी, जिससे IPL Window Decide की गयी थी। लेकिन एक प्रमुख कारण एक ब्रॉडकास्टर की तरफ से बताया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल की तारीख इसलिए आगे बढ़ाई गई क्योंकि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025( Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच खेला जाएगा और ऐसे में सिर्फ 5 दिनों के अंदर IPL 2025 Start करना ठीक नहीं है। 

क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर

क्रिकेट फैंस के लिए इस समय मैचों की भरमार है। अभी कुछ ही दिनों पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का समापन हुआ है। इस समय Eng vs Ind T20 Series के मैच खेले जा रहे हैं। उसके बाद तुरंत ही फरवरी में Champions Trophy 2025 Start हो जाएगी और जैसे ही Champions Trophy 2 खत्म होगी उसके कुछ ही दिनों बाद IPL 2025 Start हो जाएगा। यानि मई तक क्रिकेट फैन्स एक से बढ़कर एक घमासान क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं। 

IPL 2025 मे होंगे कुल 72 मुकाबले

आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमों मे कुल 72 मुकाबले होंगे। ये एक रोमांचक सीजन होने वाला है। जिसमें मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इतना ही नहीं खेल का प्रारूप भी नया देखने को मिल सकता है। प्रतियोगिता को और भी दिलचस्प बनाने के लिए आईपीएल में नई टीमें भी शामिल की गई है। आईपीएल 2025 का मुख्य उद्देश्य है युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट का मंच प्रदान करना। नई टीमों के लिए खेलकर युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng T20 के बाद अब Team India उतरेगी One Day Series मे!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *