Ishan Kishan chose his 5 favourite openers
Ishan Kishan chose his 5 favourite openers

ईशान किशन (Ishan kisha) ने IPL 2025 की शुरुआत में ही शतक जड़ कर आईपीएल का आगाज किया इनकी धमाकेदार शुरुआत संराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बेहतरीन साबित हुई, जीत के बिगुल के साथ धमाकेदार पारी खेली,अब ईशान किशन ने एक यूट्यूब चैनल के इंटरविव में अपने 5 पसंदीदा ओपनर्स के नाम बताए हैं जिसमे खास बात यह है की इसमे एक भी विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं है!

कौन हैं 5 पसंदीदा ऑपनर्स?

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यूट्यूब चैनल पर इंटेरविव के माध्यम से जिन फेवरित ऑपनर्स का नाम लिया है उसमे हैं सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवान, शुभमन गिल, और अभिषेक शर्मा शामिल हैं खास बात यह है की उन्हे कभी वीरेंद्र सहवान और सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका नहीं मिला !

रोहित का मार्गदर्शन 

 रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम दोनों के लिए पारी की शुरुआत की है खास बात यह है की रोहित के मार्गदर्शन में ईशान ने की बेहतरीन पारियाँ खेली हैं और दोनों के बीच मैदान में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला है ईशान किशन मुंबई इंडियंस (MI) में ओपनिंग करते थे लेकिन संराइजर्स हैदराबाद (SRH) में वन डाउन बैटिंग कर रहे हैं!

इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan), शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ खले चुके हैं बल्कि अभिषेक शर्मा के साथ ईशान किशन ने जूनियर क्रिकेट और अन्य टुनामेन्ट में साझेदारी की है इस सभी के साथ खेलकर ईशान किशन को काफी अनुभव मिल है और यही वजह है की उन्होंने इन लोगों को अपनी पसंदीदा जोड़ीदारों में शामिल किया है !

Ishan Kishan की खूंखार बल्लेबाजी IPL 2025 

ईशान किशन (Ishan Kishan) की जबरदस्त बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया, आईपीएल 2025 में का गेंदों पर शतक जड़ कर लंबे समय बाद देखने को मिला है, भारतीय टीम ने अनुशासन हीनता की वजह से एनहे टीम से बाहर कर दिया था ये लंबे समय से टीम से बाहर थे फैंस को यह खूंखार बल्लेबाजी लंबे समय बाद देखने को मिली है

आईपीएल 2025 की जबरदस्त शुरुआत ने ईशान किशन ने बेहतरीन अंदाज में की है आईपीएल के फैंस को याद अंदाज लंबे समय बाद दिखा है

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Security Break: लाइव मैच में मची अफरा तफरी, ग्राउन्ड में घुसा शख्स !