MI Champion
MI Champion

MI Champion: आईपीएल के मौजूदा सीजन में जब शुरुआत में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टीम इतनी जबरदस्त वापसी करेगी। लेकिन ‘MI Champion’ का जो जज्बा इस टीम में हमेशा से दिखता आया है, उसने एक बार फिर खुद को साबित किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत के साथ मुंबई ने लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए अपने फैंस को जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया है।

लगातार चार जीत के साथ MI ने रचा नया इतिहास

2020 के बाद यह पहली बार है जब मुंबई इंडियंस ने लगातार चार मुकाबले अपने नाम किए हैं। उस सीजन में भी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था और ‘MI Champion’ का नारा हर तरफ गूंजा था। इस बार भी हालात कुछ-कुछ वैसे ही बनते दिख रहे हैं। शुरुआती कुछ मुकाबलों में संघर्ष के बाद टीम ने जीत का ऐसा सिलसिला शुरू किया है कि अब हर मैच में उनका आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत ने जहां मुंबई के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरी, वहीं इसके बाद टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को भी जवाब दे दिया है।

कप्तानी में दिखा हार्दिक पंड्या का दम

मुंबई इंडियंस की इस शानदार वापसी के पीछे कप्तान हार्दिक पंड्या की रणनीति और नेतृत्व का बड़ा हाथ है। टीम की शुरुआती असफलताओं के बाद हार्दिक ने संयम से काम लिया और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बनाए रखा। 

हार्दिक की कप्तानी में टीम का हर खिलाड़ी अपनी भूमिका समझ रहा है और यही वजह है कि ‘MI Champion’ का सफर अब एक बार फिर पटरी पर लौट आया है।

रोहित और सूर्यकुमार की धमाकेदार फॉर्म

टीम के बल्लेबाजों ने भी इस जीत के सिलसिले में अहम भूमिका निभाई है। जहां एक ओर रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत में आक्रामकता दिखाई, वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने मध्य क्रम को मजबूती दी। सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी ने कई बार टीम को संकट से बाहर निकाला और ‘MI Champion’ की उम्मीदें बढ़ाईं।

पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग

लगातार चार मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में भी बड़ी छलांग लगाई है। शुरुआती मुकाबलों के बाद टीम जहां निचले पायदान पर फिसल गई थी, वहीं अब ‘MI Champion’ की राह पर चलते हुए टीम ने तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

अगर टीम का यही प्रदर्शन जारी रहा तो प्लेऑफ में पहुंचना तो तय है, साथ ही छठी बार खिताब जीतने की उम्मीद भी जग गई है।

क्या फिर गूंजेगा ‘MI Champion’ का नारा?

मुंबई इंडियंस का इतिहास बताता है कि टीम ने हर बार मुश्किल हालात में खुद को साबित किया है। 2020 के बाद एक बार फिर टीम उसी अंदाज में जीत की ओर बढ़ रही है। खिलाड़ियों का फॉर्म, टीम का संतुलन और हार्दिक पंड्या की कप्तानी—ये सभी चीजें ‘MI Champion’ बनने के सपने को मजबूत बना रही हैं।

यह भी पढ़ें: SRH vs MI: ईशान किशन हुए नॉट आउट लेकिन फिर भी लौटे पवेलियन, क्रिकेट में ईमानदारी की मिसाल या टीम के लिए भारी भूल?