Rajat Patidar took over the captaincy of RCB
Rajat Patidar took over the captaincy of RCB

Rajat Patidar: IPL 2025 में RCB को मिल गया है नया कप्तान। रजत पाटीदार को टीम ने अपना नया कप्तान चुना है। 2021 से रजत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) का हिस्सा हैं। टीम के लिए उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन भी किया है। उनके प्रदर्शन और टीम के नेतृत्व की क्षमता को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली को आरसीबी के कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप जाएगी लेकिन अब ऑफिशियल घोषणा की जा चुकी है कि रजत पाटीदार(Rajat Patidar) की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Rajat Patidar की Captainship कैसी है? 

Rajat Patidar सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी Captainship में MP की टीम फाइनल में पहुंच गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि रजत पाटीदार का शानदार प्रदर्शन और कुशल टीम नेत्रत्व को देखते हुए टीम ने यह निर्णय लिया है। 

Rajat Patidar took over the captaincy of RCB
Rajat Patidar took over the captaincy of RCB

वीडियो के जरिए टीम के कप्तान का ऐलान किया गया

आरसीबी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो के जरिए बताया गया कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) टीम के नए कप्तान होंगे। टीम ने अपनी Retain List में यश दयाल और विराट कोहली को भी शामिल किया था। टीम से पिछले कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया था। अब देखना यह है कि रजत पाटीदार कहां तक टीम का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में Team Coach और Opener Players कौन होंगे? ये नाम आए सामने

विराट कोहली ने की बड़ी बात

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कप्तान बनने के बाद Virat Kohli ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि पाटीदार ने हमेशा साबित किया है कि वो टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से कर सकते हैं। विराट कोहली ने पाटीदार को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से RCB Fans के दिलों में जो जगह बनाई है वो काबिले तारीफ है। कोहली ने उन पर यकीन जताते हुए कहा कि वो फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे।

मध्य प्रदेश में जब वो कप्तान बने थे तो उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। शुरुआत से ही कप्तान बनने की रेस में रजत पाटीदार शामिल थे। विराट कोहली(Virat Kohli) ने RCB के Fans से अपील की है कि आने वाले सीजन में उनका समर्थन करें। उनके पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ-साथ विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का बढ़िया अनुभव है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

रजत पाटीदार न सिर्फ कुशल नेतृत्व करने वाले कप्तान हैं बल्कि अच्छे बल्लेबाज भी हैं। 2024-25 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने अपनी मध्य प्रदेश टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। इस सीजन में रजत ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें 61.14 के Average से 428 रन बनाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की अंजिक्य रहाणे के बाद रजत टॉप स्कोरर है।

RCB के लिए रजत का प्रदर्शन

रजत पाटीदार 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े हैं 2022 में उन्होंने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर वापसी की थी। अभी तक उन्होंने कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें 158.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 799 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल है। 

अगले महीने से शुरू होगा आईपीएल का 18वां सीजन

4 साल में ही रजत पाटीदार की किस्मत चमक उठी है। आईपीएल का 18वां सीजन अगले महीने से खेला जाएगा, पिछले तीन सीजन में आरसीबी की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर फाफडुप्लेसि ने की लेकिन इस बार उनकी जगह रजत पाटीदार कप्तानी संभालेंगे। अब देखना ये है कि रजत पाटीदार की Captainship में टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Champions Trophy मे खेलेंगे या नही? Suspense हुआ खत्म

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *