Ranji Trophy 2025: Kerala made history, reached the final
Ranji Trophy 2025: Kerala made history, reached the final

Ranji Trophy 2025 में केरल की टीम ने रचा एक नया इतिहास। सचिन बेबी की कप्तानी में टीम अब फाइनल्स में पहुंच गई है। आपको बता दें गुजरात के अहमदाबाद में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में टीम ने दो रनों की बढ़त हासिल की और फाइनल में एंट्री कर दी। अब फाइनल में टीम विदर्भ से भिड़ेगी। आईए जानते हैं कब और कहां होगा Ranji Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला? 

इस दिन होगा Ranji Trophy 2025 Final मुकाबला

विदर्भ और केरल की टीम के बीच 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच में रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 74 साल में पहली बार केरल की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है। ये टीम केरल लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब देखना ये है कि टीम फाइनल में क्या कमाल दिखा पाएगी। 

जीती सेमी फाइनल की पहली पारी 

केरल टीम ने पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन की 177 रन की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत 457 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके विपरीत गुजरात की टीम पांचवें दिन 455 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जब केरल ने दूसरी पारी खेली तो चार विकेट पर 144 रन बनाए और मैच पहुंच बराबरी पर। लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर केरल टीम को फाइनल में एंट्री करने का मौका मिला। 

मुंबई का टूटा घमंड

वही विदर्भ की टीम ने नागपुर में मुंबई को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।  विदर्भ ने चौथी पारी में मुंबई को 406 रनों का लक्ष्य दिया था। रणजी(Ranji Trophy 2025) की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली मुंबई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 325 रनों पर ही उसके सारे प्लेयर्स ऑल आउट हो गए। आपको बता दे पहली पारी में विदर्भ में 383 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम मात्र 270 रन ही बना सकें। इसलिए विदर्भ टीम को पहली पारी में 183 रनों की बढ़त हासिल हुई और दूसरी पारी में विदर्भ की टीम ने 292 रन बनाए और मुंबई के सामने में रख दिया एक बड़ा लक्ष्य लेकिन मुंबई की टीम मात्र 325 रनो पर ही ढेर हो गई, इसके बाद विदर्भ की फाइनल में एंट्री हुई। 

विदर्भ से हर्ष दुबे छा गए

मुंबई की टीम से आकाश आनंद ने 39 रन बनाएं, वही सिद्धेश लाड ने 2 और रहाणे ने 12 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर आउट हुए और शिवम दुबे 12 रन पर ही आउट हो गए। हर्ष दुबे ने विदर्भ के लिए पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा विदर्भ टीम की तरफ से पार्थ रेखाडे और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीमों में से थी लेकिन इस बार वो कोई कमाल नहीं दिखा पाई और विदर्भ ने बाजी मार ली। 

ये भी पढ़ें: Ind vs Pak Live Match: दो राइवल्स आमने-सामने, जानिए मैच कब और कहां होंगे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *