अब तक के आईपीएल के इतिहास में कई विस्फोटक परियां देखने को मिली हैं लेकिन जब बात क्रिस गेल (Chris Gayle) की आती है तो उनका 2013 का सबसे धमाकेदार प्रदर्शन याद आता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के इस स्टार बल्लेबाज ने 30 गेंद में शतक ठोकर T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया था और आज भी इस इतिहास को दोहराने का काम किया है इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के जाते हुए उन्होंने 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी।
Chris Gayle 175 Runs IPL 2013
पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने अपने बल्ले से सिर्फ छक्के और चौके की आग उगल दी थी, क्रिस गेल की व्यापारी आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में बसी हुई है आईपीएल 2025 में आरसीबी के नए खिलाड़ियों से भी ऐसी उम्मीद की जा रही है
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya की Ex-Wife Natasha ने किया बड़ा खुलासा – प्यार में फिर हुई क्लीन बोर्ड?
गेल की इस पारी ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड। Chris Gayle 175 Runs IPL 2013
पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 66 गेंद में नाबार्ड 175 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 आसमान छूने वाले छक्के जड़े थे, जिसमें इस मैच के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265 का था और उनकी पारी की बदौलत थी उनकी टीम ने 263 रन बनाए थे अंत में उनकी टीम ने 130 रनों से मुकाबला जीत लिया था और इस मुकाबले में 175 बनाने के साथ ही क्रिस गेल ने एक इतिहास रचा था वह T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी और सबसे बेहतरीन पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे और अभी भी यह इतिहास उन्हीं के नाम दर्ज है।
Chris Gayle 175 Runs IPL 2013: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत
RCB के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 263 रन बनाए गए थे जवाब में पूरे वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ 133 रन ही बनाए थे जिससे आरसीबी ने 130 रनों से यह मैच जीत लिया था और इस शानदार पारी ने आरसीबी को अब तक की सबसे खतरनाक टीम बनाने में योगदान दिया था, कर्मठ ओर जुझारू टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसका नतीजा इतिहासिक जीत तक पहुँच गया जो रिकॉर्ड आज भी दर्ज है अब देखने वाली बात यह होगी की क्या आईपीएल 2025 ब में कोई इस रिकार्ड को तोड़ पता है।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer की तूफानी पारी! IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमाए 97 रन, फैंस बोले…