Rinku Singh played innings with sixes and fours
Rinku Singh played innings with sixes and fours

Rinku Singh बने थे Ranji Trophy के स्टार प्लेयर। Uttar Pradesh की टीम के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया। मध्य क्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली की विपक्षी टीम देखती रह गई। Ranji Trophy में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए रिंकू सिंह ने नाबाद 163 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैदान पर रिंकू सिंह का जलवा देखने लायक था। वर्ष 2023 में Rinku Singh ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन को हमेशा सराहा गया। आईए जानते हैं कैसे UP के लिए खेलते हुए Rinku Singh ने दुश्मन के छुड़ाए छक्के? 

Rinku Singh की नाबाद पारी

Rinku Singh ने Uttar Pradesh की टीम की तरफ से खेली थी नाबाद पारी। वर्ष 2018-19 में होने वाली रणजी ट्रॉफी के सीजन में उत्तर प्रदेश टीम के नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने 230 गेंदों पर 163 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 70 का था और पहली बार उत्तर प्रदेश की टीम 535 रनों के स्कोर पर पहुंची। 

First Class Cricket मे Rinku Singh है एक शानदार खिलाड़ी

Rinku Singh फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक कुल 50 मैच खेल चुके हैं।  Sportzwiki पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार इन 50 मुकाबले में रिंकू सिंह ने 54.68 की औसत बल्लेबाजी की है। उन्होंने First Class Cricket मे 3336 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह ने 22 Half Century और 7 Century भी लगाई हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिकेट जगत में रिंकू सिंह का कैरियर कितना शानदार रहा। 

शादी की वजह से लाइमलाइट में रहे थे रिंकू सिंह

हाल ही में 17 जनवरी 2025 को ये खबर आई थी कि रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने अलीगढ़ के पॉश इलाके में मकान भी खरीदा। ये घर उन्होंने दिवाली के मौके पर खरीदा। 20 अक्टूबर को उनको घर की चाबी भी शॉपिंग गई थी। नये घर में शिफ्ट होने के साथ ही उनकी शादी के भी चर्चे  शुरू हो गए। पहले तो घर वाले ही शादी के लिए कुछ भी बताने से मना कर रहे थे लेकिन फिर बाद में प्रिया सरोज के पिताजी ने इस शादी के संदर्भ में अपनी सहमति जताई थी। 

13 करोड़ में हुई थी रिंकू सिंह की नीलामी

IPL 2025 के लिए Rinku Singh सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13 करोड रुपए में खरीदा था। रिंकू सिंह आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर टीम की तरफ से खेलेंगे। आपको बता दे कि आईपीएल 2025 के शेड्यूल के अनुसार 22 मार्च को पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पिछले कुछ आईपीएल के सीजन में रिंकू सिंह ने KKR के लिए कमाल का खेला है, इस वजह से 2025 में उन्हें रिटेन किया गया। रिंकू मौके पर चौका मारते हैं। जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए सधी पारी भी खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनका ये प्रदर्शन साफ तौर पर देखा गया। 

KKR की तरफ से रिंकू सिंह कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं ये तो आने वाले 22 मार्च को ही पता चलेगा। 

ये भी पढ़ें: Ind vs Pak Playing 11 Champions Trophy 2025 के महासंग्राम में कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *