RR vs RCB
RR vs RCB

IPL 2025 के 28वें मुकाबले में RR vs RCB की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस मुकाबले में जहां एक ओर यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाज़ी ने राजस्थान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वहीं विराट कोहली और फिल साल्ट की धुआंधार ओपनिंग साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।

1.यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारी

RR vs RCB मुकाबले की शुरुआत RR ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ी से की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बार दिखाया अपना जलवा,उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली।

उनकी इस तूफानी बल्लेबाज़ी ने आरसीबी के गेंदबाजों को शुरुआत में खूब परेशान किया और RR को मजबूत शुरुआत दिलाई। जायसवाल की इस पारी को RR vs RCB मैच का पहला टॉप मोमेंट माना जा रहा है।

2. स्लॉग ओवर्स में राजस्थान की कमजोर बल्लेबाज़ी

RR vs RCB जिसमें RR ने 13वें ओवर तक 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अंतिम 6 ओवरों में सिर्फ 65 रन ही बना सकी, वहीं RCB के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहद अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए रन गति को बांध दिया और RR को 173 रन तक ही सीमित कर दिया। यह फेज मैच का दूसरा सबसे अहम मोमेंट बना, जिसने RR vs RCB के नतीजे पर सीधा असर डाला।

3. विराट कोहली और फिल साल्ट की शानदार ओपनिंग साझेदारी!

RR vs RCB मैच में जब RCB की टीम 174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी। ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली (62) और फिल साल्ट (65) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ दिए।

उनकी यह साझेदारी इतनी मज़बूत थी कि RR को वापसी करने का कोई मौका ही नहीं मिला। दोनों बल्लेबाजों ने RR के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा और मैच को 17.3 ओवर में खत्म कर दिया। ओपनिंग में यह पार्ट्नर्शिप RR vs RCB का यह तीसक सबसे बेस्ट मोमेंट था। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में एंट्री इस अनोखे Robot Dog की – मैदान में कदम रखते ही मचा दिया तहलका!