Shardul Thakur kept taking wickets, viral video
Shardul Thakur kept taking wickets, viral video

Shardul Thakur: आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जाट के स्टार ऑलराउंडर Shardul Thakur ने एक के बाद एक दो बड़े झटके देकर टीम की कमर तोड़ दी वहीं पर बैठी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्य मरण मायूस दिखी मैच की परी का तीसरा ओवर फेंकने आया Shardul Thakur ने पहले अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया और अगली ही गेंद में पिछले मैच के शतक वीर ईशान किशन को सोनी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया यह सब देख टीम की मालकिन काव्या मरण अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर रख पाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shardul Thakur ने दिए तगड़े झटके

पारी का तीसरा और अपने स्पेल का दूसरा ओवर फेकने आए शार्दुल ने पहले ही गेंद पर शॉट गेंद फेकी जिस पर अभिषेक पुल करने का प्रयास किया मगर गेंद सीधा डीप स्क्वायर पर खड़े निकोलस पुरन के हाथों में चली गई, इसके बाद दूसरी गेम पर उन्होंने पिछले मैच में धमाकेदार शतक ठोकने वाले किशन किशन को अपना शिकार बनाया। हालांकि पंत ने कैच पकड़ने की अपील नहीं की थी जबकि गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में समा गई थी मगर Shardul Thakur के अपील करने के बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी और ईशान बिना रिव्यु लिए मैदान से बाहर चले गए।

किसके आउट होने पर Kavya Maran हुई भावुक?

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kavya Maran तब मायूस देखी जब ईशान किशन का विकेट Shardul Thakur ने लिया। इशान किशन के विकेट के अपील होने के बाद पहले तो Kavya Maran खड़ी हो गई और फिर अंपायर के आउट देने के बाद दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़कर कुछ कहती दिखाई दी हालांकि ईशान के आउट होने पर  दुखी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडिओ !

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की “जब ईशान किशन का विकेट Shardul Thakur ने लिया इशान किशन के विकेट के अपील होने के बाद पहले तो काव्य खड़ी हो गई और फिर अंपायर के आउट देने के बाद दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़कर कुछ कहती दिखाई दी”

सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और को ओनर है, जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक कल निधि मारन की बेटी काव्या मारन हैं

यह भी पढ़े: Ishan Kishan ने चुने 5 फेवरेट ऑपनेर, चौकने वाले नाम आए सामने, यशस्वी को किया बाहर!