IPL 2026 Auction
WhatsApp Group Join Now

IPL 2026 Auction: Indian premier league के मिनी ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। IPL 2026 Auction के लिए प्लेयर्स की लिस्ट फाइनल कर दी गई है। आपको बता दें आईपीएल ऑक्शन के लिए 1350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1000 से ज्यादा खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं यानि IPL 2026 Auction में केवल 350 खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। इतना ही नहीं ऑक्शन में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।

IPL 2026 Auction में दिखेंगे न्यू प्लेयर्स 

न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार 16 दिसंबर को आबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में (IPL 2026 Mini Auction) में 35 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, इनका रजिस्ट्रेशन पहले से नहीं हुआ था। बोर्ड की तरफ से संबंध में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल की टीमों से उन नाम के बारे में पूछा गया था जिन्हें वो Auction Pool में देखना चाहते थे। IPL 2026 Auction की फाइनल लिस्ट में 35 नए खिलाड़ी हूं को शामिल किया गया है जो पहले लिस्ट का हिस्सा नहीं थे।

ये भी पढ़ें: Viral MMS Video Fact Check: 19 मिनट के इस वीडियो ने लगा दी सोशल मीडिया पर आग, जन्नत पर आई मुसीबत

इस प्लेयर की हो सकती है भारी डिमांड 

जिन खिलाड़ियों को नई लिस्ट में शामिल किया गया है उनमें से एक South Africa के हैनर क्विंटन डी कॉक। ये  न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज बल्कि बेहतरीन विकेटकीपर भी है। उन्हें तीसरे स्लॉट में विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ शामिल किया गया है उनका बेस प्राइस एक करोड रुपए है। आपको बता दे पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें दो करोड रुपए में मेगा एक्शन में विन किया था लेकिन इस बार के IPL Mini Auction से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

इन खिलाड़ियों के नाम भी है IPL Mini Auction New List में शामिल 

नए खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के कई खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जैसे कि बिनूरा फर्नांडो, ट्रैवीन मैथ्यू, डुनिथ वेलालगे और कुशल परेरा। इसके साथ नए खिलाड़ियों की लिस्ट मे अरब गुल (अफगानिस्तान),डैन लेटगन (इंग्लैंड),  माइल्स हैमंड (इंग्लैंड), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), जॉर्ज लिंडे (दक्षिण अफ्रीका), कॉनर एजथेरहुइजन (दक्षिण अफ्रीका), बायंदा मजोला (दक्षिण अफ्रीका),  कुसल परेरा (श्रीलंका), अकीम अगस्टे (वेस्टइंडीज),खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:  IPL Auction 2026: परफॉर्मेंस बेकार, फिर भी हॉट डील! नीलामी में लगेगी करोड़ों की बोली

IPL 2026 Auction मे शामिल होने वाले इंडियन प्लेयर्स


आने वाली 16 दिसंबर को IPL 2026 Auction मेष शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें सादेक हुसैन, साबिर खान, विष्णु सोलंकी, कनिष्क चौहान, ब्रिजेश शर्मा, आरोन जॉर्ज, श्रीहरि नायर, जिक्कू ब्राइट, माधव बजाज, यशराज पुंजा, श्रीवत्स आचार्य, साहिल पारख, यश डिचोलकर, रोशन वाघसरे, अयाज खान, सागर सोलंकी,  नमन पुष्पक, धुरमिल मटकर,पूरव अग्रवाल, परीक्षित वलसांगकर, ऋषभ चौहान, इजाज सावरिया और अमन शेकावत  के नाम प्रमुख रूप से लिस्ट में शामिल किए गए हैं।