T20 Series के संबंध में भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है। शुभमन गिल (Shubman Gill) फिट हो चुके हैं और Ind vs SA T20 Series में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। आपको बता दे कि कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन के गार्डन में चोट लगी थी जिसके बाहर वो रिहैब के लिये चले गए थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है। हालांकि अभी तक टीम की तरफ से घोषणा नहीं की गई है कि T20 में वो टीम में वापसी करेंगे या नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल संभवत T20 सीरीज के दूसरे या तीसरे मैच तक टीम में वापसी कर सकते हैं।
T20 Series में खेलते नज़र आएंगे गिल
बीसीसीआई (BCCI) सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार गिल (Shubman Gill) अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और टीम में उप कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज 9 दिसंबर से कटक में शुरू होगी। टी20 सिरीज इंडियन टीम प्लेइंग 11(T20 Series Playing 11) बारे में अभी तक टीम की तरफ से कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन स्पष्ट हो चुका है कि सूर्य कुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंप जाएगी।
अच्छे बल्लेबाज है शुभमन गिल
यदि T20 सीरीज (T20 Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच में वापसी करते हैं तो टीम इंडिया को बेस्ट बैट्समैन मिल जाएगा, इसकी वजह से मैदान पर रनों की बौछार देखने को मिलने वाली है। आपको बता दे इंडियन टीम में इस समय अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसंग जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद है। वही शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 सिरीज में सोने पर सुहागा बन सकते हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो टीम इंडिया में इस समय शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर मौजूद है। T20 सीरीज में गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे धुरंधर गेंदबाज।
T20 Series में खेले जाएंगे 5 मैच
T20 Series का आगाज़ आने वाली 9 दिसंबर को होगा। ये पांच मैचों की सीरीज है जिसका पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद इसके चार अन्य मुकाबले 11 दिसंबर, 14 दिसंबर, 17 दिसंबर, और 19 दिसंबर को खेले जाने हैं जो क्रमशः चंडीगढ़, धरमशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
T20 Series Expected Playing XI
हालांकि अभी तक टीम की तरफ से प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर हम एक्सपेक्टेड प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में कप्तान के रूप में सूर्य कुमार यादव नजर आ सकते हैं। वहीं उप कप्तानी की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। विकेटकीपर की रूप में जितेश शर्मा और संजू सैमसन के नाम सामने आ रहे हैं। इसके साथ-साथ तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे धुरंधर प्लेयर मैच में खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
