Team India बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हुआ था। पहले मुकाबले में Team India को 5 विकेट से करारी हार मिली है जिसके बाद इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। हालांकि दोनों देशों के बीच अब दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा । इस मुकाबले को जीतकर Team India हर हाल में बराबरी करने की कोशिश करेगी तो वही दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दूसरे मुकाबले से पहले टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
दूसरे मुकाबले से पहले तेज Team India गेंदबाज हुआ बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले Team India के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी की और पांच विकेट लिए थे। लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे। हालांकि टीम प्रशासन पहले ही तय कर चुका है कि बुमराह इस सीरीज में केवल तीन ही मुकाबले खेलने वाले हैं। ऐसे में बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आगे के मैचों के लिए आराम दिया जा रहा है। बुमराह की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
इस ऑल राउंडर खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
पहले मुकाबले में मिली करारी शिकायत के बाद टीम इंडिया (Team India) जीत के लिए हर संभव बदलाव करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शार्दुल ठाकुर को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाई जा रहा है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर टीम के कप्तान गिल की कुछ खास मदद करने में कामयाब नहीं हुए। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही फ्लॉप रहे शार्दुल की जगह टीम के कोच और कप्तान नीतीश कुमार रेड्डी या फिर आकाशदीप को टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
कुलदीप यादव और वाशिंगटन पर फसा पेच
क्रिकेट के कई सारे दिग्गज दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को खिलाने की सिफारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम में वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है। लेकिन इस बीच टीम के सहायक कोच रेयान टेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा है,
“मौसम को देखते हुए ही प्लेइंग इलेवन को लेकर फैसला किया जाएगा। मैं अभी से यहां पर कुछ नहीं कह सकता हूं। हालांकि दो स्पिनरों के साथ खेलने की बहुत ज्यादा प्रबल संभावना है कि हम किन दो स्पिनरों के साथ खेले। हालांकि तीनों ही स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं वाशिंगटन भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। “
दूसरे मुकाबला को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का समीकरण
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने कराया Captain Cool के नाम का ट्रेडमार्क, किया आवेदन इस प्रोडक्ट को करेंगे लॉन्च