Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy
WhatsApp Group Join Now

Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy: Vijay Hazare Trophy Latest Update के अनुसार वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने मैदान में कहर बरपा दिया है। दुबई से लौटते ही वैभव ने 190 रनों की बरसात कर दी है। 16 चौके और 15 छक्के की ये  पारी वाकई में काफी शानदार थी। मात्र 36 गेंदों में वैभव में लगा दिया शतक और दे दिया परिचय अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का:

ये भी पढ़ें: Dream11 Relaunch Update: नए फीचर्स और Responsible Gaming, ऐसे करे डाउनलोड

Vaibhav Suryavanshi बने स्टार player 

Vijay Hazare Trophy 2025-26 में उस समय इंटरेस्टिंग मोड़ आया, जब बिहार टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी मैदान में खेलने आए। 14 साल का ये बल्लेबाज तूफानी गति से रन बनाने लगा और घरेलू क्रिकेट में चमका दिया अपना नाम। Under 19 एशिया कप में जिस तरह से वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में बल्ला नहीं चला पाए, उसके बाद उनकी 190 रनों की झन्नाटेदार पारी वाकई में आश्चर्य कर देने वाली है। ये आक्रामक बल्लेबाज विपक्षी टीम के बॉलर्स पर काफी भारी पड़ा।

बिहार का पलड़ा भारी 

Vijay Hazare Trophy Latest Update के अनुसार JSCA Oval Ground, Ranchi में बिहार की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने पहले ही साफ कर दिया था कि आज वो बड़े इरादे के साथ खेलने उतरी है, लेकिन मैदान पर जो हुआ वो वाकई में आश्चर्यचकित कर देने वाला था। वैभव सूर्यवंशी ने जैसे ही पारी खेली विपक्षी टीम के तो होश ही उड़ गए। 84 गेंद में Vaibhav Suryavanshi ने बिहार के लिए 190 रन बनाए और अपनी पूरी पारी के दौरान 15 छक्के और 16 चौकों की  बरसात कर दी। 

स्ट्राइक रेट ने बना दिया रिकॉर्ड 

Vijay Hazare Trophy 2025-26 के आज के मैच में Vaibhav Suryavanshi का स्ट्राइक रेट 226.19 था जो घरेलू मैच के लिए नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल की मैच के लिए भी काफी शानदार है। बिहार में इस खबर को लिखे जाने तक 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 282 रन बनाएं।

मैदान में दिखाया गजब का आत्मविश्वास 

Vijay Hazare Trophy 2025-26, में Vaibhav Suryavanshi ने मैदान में गजब का आत्मविश्वास दिखाया। 84 गंदे और 190 रन 16 चौके और 15 छक्के कमाल का रन रेट खड़ा किया Vijay Hazare Trophy 2025-26 में  Vaibhav Suryavanshi ने। बिहार का ये स्टार घरेलू क्रिकेट को ले गया एक दूसरे ही आयाम पर।

Arunachal Pradesh की गेंदबाजी हुई फुस 

Vijay Hazare Trophy 2025-26 में आज का मैच Bihar vs Arunanchal Pradesh के बीच खेला जा रहा है। लेकिन वैभव सूर्यवंशी के आगे अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी धारी की धरी रह गई। गेंदबाजी का आक्रमण पूरी तरह से बैक फुट पर चला गया। वैभव सूर्यवंशी के आगे अरुणाचल प्रदेश के TNR मोहित, मिबोम मोसू और तेची नेरी की बोलिंग फुस हो गई। आखिरकार नेरी ने वैभव का विकेट लिया लेकिन तब तक बिहार के इस स्टार ने अपना काम कर दिखाया था और टीम को 261 के स्कोर तक पहुंचा दिया।