WPL 2026 Auction: कुछ ही पलो में WPL 2026 Auction शुरू हो जाएगा। आपको बता दे कि महिला प्रीमियर लीग का ये पहला मेगा ऑक्शन होगा जिसमें कुल 5 टीमें है और बजट है 41.1 करोड़ का। आईए जानते हैं TATA WPL 2026 Mega Auction Highlights:
WPL 2026 Auction Timings
आज यानी 27 नवंबर 2025 को दोपहर 3:30 से WPL 2026 Auction शुरू होने जा रहा है। ये ऐतिहासिक पल है जब महिला क्रिकेट टीम अपने एक नई शुरुआत करने जा रही है। आपको बता दें WPL 2026 Auction दिल्ली में संपन्न होगा। इस दौरान कुल 5 टीमें 41.1 करोड़ बजट के साथ मैदान पर उतरेगी।
BCCI ने 277 प्लेयर्स को किया शॉर्टलिस्ट
बीसीसीआई की तरफ से WPL 2026 Mega Auction के लिए 277 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 194 भारतीय प्लेयर है और 66 विदेशी प्लेयर है। इतना ही नहीं इसमें 159 अनकैप्ड प्लेयर्स है जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।
अनुमान की बात करें तो ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 277 प्लेयर्स में से केवल 73 प्लेयर्स पर ही बोली लग सकेगी क्योंकि पांच टीमों में कुल स्लॉट्स की संख्या इतनी ही है। बोली 50 भारतीय और 23 विदेशी प्लेयर्स पर लगा सकती है।
इन बड़े नामों की है डिमांड
आपको बता दे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली दीप्ति शर्मा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, लौरा वोल्वार्ड्ट और सोफी एक्लेस्टोन जैसे सुपरस्टार्स प्लेयर्स काफी डिमांड में हो सकते हैं। हर टीम चाहेगी इन प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना ताकि वो अपनी टीम को और भी ज्यादा मजबूत बना सके।
WPL 2026 Mega Auction, टीम के पास सुनहरा मौका
भारतीय महिला टीम के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। WPL 2026 Mega Auction हर 3 साल में होता है। फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीमों को मजबूत करने का ये सुनहरा मौका है, जिसका हर टीम फायदा उठाना चाहती है। लास्ट मेगा ऑप्शन 2022 में हुआ था, उसके बाद 2023 और 2024 में मिनी ऑक्शन हुए थे जिसमें कई प्लेयर्स को रिटेन किया गया था।
ये पांच टीमें लगाएंगी बोलियां
WPL में Delhi Capitals(DC), Mumbai Indians(MI), Gujarat Gaints(GG), Royal Challengers Bengaluru(RCB) और UP Warriors (UPW), कुल 5 टीमें हैं जो अपने-अपने स्लॉट को भरने के लिए बोलियां लगाएंगी। बात करें बजट की तो सबसे ज्यादा बजट UPW की टीम के पास है जो की 14.50 करोड रुपए है। वहीं गुजरात के पास 9 करोड़ का बजट है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के पास कल 6.50 करोड रुपए से भी कम का बजट है।
