AI Summit in Paris latest updates
AI Summit in Paris latest updates

AI Summit in Paris: आज फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI Summit का आगाज होने जा रहा है। ये Summit दो दिन तक चलेगी, जिसकी अध्यक्षता फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करने वाले हैं। इस Summit पर पूरी दुनिया की नजरे हैं। AI Action Summit in Paris का मुख्य मुद्दा AI होगा जिसके संबंध में विभिन्न ग्लोबल लीडर्स बात कर सकते हैं। फ्रांस के  राष्ट्रपति के आमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) इस समित की सह-अध्यक्षता करेंगे। आईए जानते हैं क्या होगा खास:

AI Summit in Paris में इन मुद्दों पर होगी बात

फ्रांस के राष्ट्रपति की इमैनुएल मैक्रों की अध्यक्षता में शुरू की जाने वाली पेरिस समिट में इनोवेशन, ग्लोबल AI गवर्नेंस और सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दे मुद्दों पर बात की जा सकती है। इतना ही Summit में AI Market में बढ़ती शक्ति का केंद्रीकरण भी मुख्य चर्चा का विषय हो सकता है। 10 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में ये समिट शुरू होगी जहां शोधकर्ताओं के साथ-साथ सरकार, पत्रकार, कलाकार और व्यवसाय सहित बहुत से हितकारी मुद्दों पर बात हो सकती है। 

AI Summit:100 से अधिक देश लेंगे भाग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेरिस कि AI समिट में 100 से ज्यादा देश के प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। इस समिट में Deep Seek AI टूल की चर्चा भी हो सकती है, जिससे जुड़े बड़े निर्णय भी ले सकते हैं। आपको बता दे हाल ही में जब Deep Seek की लांचिंग हुई थी तो पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी। ये चीन की StartUp Company का AI Tool है, जिसके लिए हाल ही में अमेरिका की तरफ से प्राइवेसी से संबंधित विषय पर मुद्दा उठाया गया था। 

ये भी पढ़ें: Today’s Weather Report: क्या फिर से बढ़ेगी ठंड? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

AI Summit 2025 के मुख्य विषय

इस बार पेरिस में होने वाली AI Summit कई पहलुओ से खास हो सकती है। इस Summit के मुख्य विषय हो सकते हैं–

AI की तकनीकी प्रगति क्या है?

AI में सार्वजनिक रुचि और सामाजिक प्रभाव क्या है?

वैश्विक AI शासन के तहत इसके अंतरराष्ट्रीय नियम और नीति निर्माण कौन-कौन से हैं? 

INNOVATIVE AI समाधान और AI तकनीक में विश्वास निर्माण, जैसे मुख्य मुद्दों पर केंद्रित होगी AI Summit 2025। 

AI की Privacy और Security का मुद्दा हो सकता है अहम

ऐसा माना जा रहा है कि चीन की तरफ से जो DeepSeek मॉडल है वो OpenAI के ChatGPT के बराबर है लेकिन जब पिछले दिनों ये खबरें आई थी कि DeepSeek से डाटा लीक होने का खतरा है तो इस खबर ने कई देशों में हलचल बढ़ा दी और बहुत से देशों ने इस मॉडल पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पेरिस में होने वाली इस समिट में AI टूल्स की प्राइवेसी और सुरक्षा पर बड़ी चर्चा हो सकती है। 

AI Summit in Paris में होंगे Global Leaders शामिल

10 और 11 फरवरी को चलने वाली AI Summit in France मे विभिन्न ग्लोबल लीडर्स के साथ-साथ AI Experts भी शामिल हो रहे हैं। आज के समय में AI पूरी दुनिया में राज कर रहा है। अमेरिका से लेकर चीन तक के देश अपने-अपने AI मॉडल तैयार कर चुके हैं। ग्लोबल मार्केट में AI का राज है। AI Action Summit in Paris में विभिन्न CEO भी हिस्सा ले सकते हैं जैसे कि सुंदर पिचाई, जर्मन चांसलर ओलाफ सोल्ज, सैम ऑल्टमैन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टू ड्रू। 

ये भी पढ़ें: Delhi New Chief Minister: कौन होगा दिल्ली का New CM? ये नाम हैं रेस में शामिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *