लंबे समय से Apple Foldable iPhone की डिटेल्स लीक हो रही हैं। कंपनी ने अभी तक अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है एप्पल फोल्डेबल आईफोन का। नई अपडेट के अनुसार एप्पल फोल्डेबल आईफोन 2026 तक लॉन्च हो सकता है। इसकी स्क्रीन आईफोन 16 प्रो से बड़ी होने वाली है। इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं आईए जानते हैं-
Apple Foldable iPhone के दो फोन्स होंगे लॉन्च
एप्पल कंपनी की तरफ से एक फोल्डिंग फोन लॉन्च किया जाएगा और दूसरा आईपैड होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन डिवाइसेज की स्क्रीन डिटेल सामने आ गई है जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि कंपनी कि ये नई डिवाइसेस आने वाले समय में टेक मार्केट में नया आयाम ला सकती है। डिजिटल स्टेशन की तरफ से इन डिवाइसेज के बारे में जानकारी शेयर की गई है।
Apple Foldable iPhone की Display
Share की गई जानकारी के अनुसार Apple Foldable iPhone में 5.49 इंच की एक डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जब ये फोन अनफोल्ड होगा तब इस डिस्प्ले की साइज 7.74 इंच हो जाएगी। हाल ही में लॉन्च किए गए फोल्डिंग फोन के मुकाबले एप्पल का ये नया फोल्डिंग फोन साइज में थोड़ा छोटा हो सकता है। आपको बता दें एप्पल के आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो वाकई में अपने आप में बड़ी बात है।
Apple’s foldable iPhone could arrive in 2026, with a foldable MacBook expected in 2027 pic.twitter.com/Y0ipfTe69c
— Smartprix (@Smartprix) February 8, 2025
कब तक होगी लॉन्चिंग
एप्पल आईफोन की तरफ से अभी फोल्डेबल फोन के बारे में कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है, ना ही ऑफिशियल इस फोन के लांचिंग की घोषणा की गई है। लेकिन ज्यादातर Leaksa से पता चल रहा है कि एप्पल का फोल्डेबल आईफोन हमें 2026 या 2027 की शुरुआत तक मार्केट में देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी की तरफ से नए फोल्डेबल फोन के बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल्स सेंड की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Google Penalty: Youtube पर दिखाई जा रहे थे इस तरह के वीडियो