Apple New Macbook Air M4
Apple New Macbook Air M4

Apple New Macbook Air M4: भारती टेक मार्केट में धूम मचाने आ गए हैं, एप्पल के दो शानदार मैकबुक एयर मॉडल्स। इनमें कंपनी की तरफ से एडवांस चिपसेट M4 का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए ये डबल स्पीड से टास्क पूरा करने में सक्षम होंगे। दो नए मॉडल स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दे नए चिपसेट होने के बावजूद कंपनी की तरफ से इसकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Macbook Air 3 मॉडल से कम है, आईए जानते हैं इसकी लेटेस्ट फीचर्स की डिटेल्स–

Apple New Macbook Air M4 करेगा हर टास्क Speed के साथ

Apple कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि मैकबुक एयर मॉडल में M4 चिपसेट होने की वजह से इसका हर टास्क स्पीड के साथ पूरा हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है।  New M4 Chip में 10/8-Core GPU और 10-Core CPU दिये गए हैं, जो इसे स्पीड के साथ टास्क पूरा करने में मदद करेंगे। एप्पल कंपनी (Apple Company) की तरफ से दावा किया गया है कि इंटेल बेस्ड मैकबुक की तुलना में Apple New Macbook Air M4 23 गुना ज्यादा फास्ट परफॉर्मेंस देने वाला होगा।

ये भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Camera है इतना दमदार की रह जाएंगे हैरान, ये Monster कैमरा आता है Leica Lense के साथ

एप्पल के नए मैकबुक मॉडल की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB की रैम आती है, जिसका कंफीग्रेशन 32GB तक पहुंच सकता है। इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसके बेस मॉडल में इंटरनल स्टोरेज 256GB है और टॉप मॉडल में 2TB।

2025 Macbook Air की कीमत

 

Apple New Macbook Air M4
Apple New Macbook Air M4

2025 में लॉन्च हुए Apple New Macbook Air M4 की कीमत 99,900 रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,24,900 रुपए है। इस बजट में आप 16GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट खरीद सकते हैं। आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार मॉडल का चुनाव कर सकते हैं, यदि आप बाहर का ट्रेवल बहुत ज्यादा करते हैं तो आपके लिए 13 इंच वाला वेरिएंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसे कैरी करना आसान होगा। 

भारत में कबसे होगी बिक्री? 

आने वाले 12 मार्च से इंडिया में New Macbook Air की बिक्री शुरू हो जायेगी, हालांकि एप्पल का ये नया मैकबुक एयर प्रीऑर्डर के लिए अभी से उपलब्ध है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑर्डर कर सकते हैं।  इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो ये सिल्वर(Silver), स्काई ब्लू (Sky Blue), मिडनाइट (Midnight) और स्टार लाइट (Star Light) कलर ऑप्शन में मिलेगा। कंटेंट क्रिएटर के लिए मैकबुक एयर लैपटॉप( Apple New Macbook Air M4) अच्छा विकल्प हो सकता है।

Apple New Macbook Air M4 Specifications

  • Chip: Apple M4 chip with 8-core GPU, 10-core CPU, 16‑core Neural Engine
  • RAM: 16GB, 24GB  unified memory(According to Verient)
  • SSD storage: 256GB, 512GB(According to Verient)
  • Center Stage camera capacity: 12MP
  • Charging port: MagSafe 3 
  • Two Thunderbolt ports: 4 
  • Power Adapter Capacity: 30W USB-C 

Verients के हिसाब से Specifications  में भिन्नता हो सकती है। 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *