BSNL Cheap and Best Recharge Plan
BSNL Cheap and Best Recharge Plan

BSNL Cheap and Best Recharge Plan: यदि आप बीएसएनएल (BSNL) के उपभोक्ता है तो ये आपके लिए Good News हो सकती है।  करोड़ो ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है जो Cheap and Best Recharge Plan है। अगर आप Monthly Recharge Plan लेकर थक चुके हैं तो आपको बीएसएनल का ये प्लान काफी पसंद आने वाला है क्योंकि ये प्लान आता है लगभग 1 Year Validity के साथ। आइये जानते हैं BSNL Recharge Plan की Details

ढेर सारे बेनेफिट्स के साथ आया BSNL Cheap and Best Recharge Plan

BSNL एक सरकारी दूरसंचार कंपनी है जो ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। किफायती होने के साथ-साथ ये रिचार्ज प्लान ढेर सारे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। BSNL Cheap and Best Recharge Plan आजकल ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं यही कारण है कि मौजूदा समय में जिओ, एयरटेल और Vi को कड़ी टक्कर दे रहा है बीएसएनएल। 

BSNL Cheap and Best Recharge Plan में मिलेगी 336 दिन की वैलेडिटी

बीएसएनएल के चीप एंड बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो ये प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसकी कीमत है मात्र 1499 रुपए। जो Users बीएसएनल को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए ये Plan बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लगभग 11 महीनों की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में ढेर सारी बेनिफिट्स भी मिलते हैं। 

BSNL 1499/- Recharge Plan Benefits

BSNL Cheap and Best Recharge Plan की कीमत अन्य कंपनियों के मुताबिक मुकाबले काफी कम है। देखा जाए तो इस प्लान की कीमत 140 रुपए प्रति महीने से भी कम है। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत 11 महीनों की Validity के दौरान सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें 24 GB Data भी दिया जा रहा है यानि हर महीने आप लगभग 2GB Data इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL 1499/- Plan के तहत हर दिन 100 SMS Free प्राप्त किए जा सकते हैं। 

BSNL 107/- Plan

बीएसएनएल कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए 107 रुपए का सस्ता रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया गया है जो लोग 1499 रुपये एक साथ देने में सक्षम नही है या जो लोग फोन का ज्यादा इस्तेमाल नही करते हैं वो 107 रुपए के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल के 200 मिनिट्स दिए जा रहे हैं। ध्यान रखें इस प्लान में केवल वॉइस कॉल के लिए मिनिट्स ही मिल रहे हैं, अनलिमिटेड वॉयस कॉल या अनलिमिटेड डाटा की सुविधा उपलब्ध नहीं है। BSNL 107/- Plan उन सभी  यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो कभी-कभी फोन पर बात करते हैं। 

BSNL 153/- Plan

BSNL Cheap and Best Recharge Plan की लिस्ट में 153 रुपए का प्रीपेड प्लान भी मौजूद। इस प्लान की तहत कंपनी की तरफ से यूजर्स को एक महीने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में 3 GB का हाई स्पीड Data मिल रहा है। जो लोग इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं और उन्हे Voice Calling के लिए Best Plan की है तो BSNL 153 Plan उनके लिए ये प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

यदि आप अपनी स्टेट या सर्कल के हिसाब से रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल की Official Website पर जाकर प्लान की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। Website पर बीएसएनएल की तरफ से जारी किए गए सारे Recharge Plan की लिस्ट है। आप अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार BSNL Cheap and Best Recharge Plan का चुनाव कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Jio Hotstar App का Teaser आया सामने, Users को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो का मिलेगा एक्सपीरियंस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *