Call Merging Scam UPI Alert: इस समय भारत में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। कुछ दिनों पहले मिस्ड कॉल स्कैम (Missed Call Scam) चल रहा था इसके बाद शुरू हो गया है Call Merging Scam। क्या है ये स्कैम और कैसे होती है ठगी आईए जानते हैं!
Call Merging Scam क्या है?
Cyber Crime की बढ़ती घटनाओ ने बढ़ा दी है लोगो की चिंता। कब कौन किस समय ठग लिया जाए पता ही नहीं चलता।
Call Merging Scam फोन फ्रॉड का एक ऐसा तरीका है जिसकी पहचान करने में बहुत मुश्किल होती है। स्कैमर्स Conference Call या Call Merge फीचर का इस्तेमाल करते हैं और विक्टिम से सेंसेटिव इनफॉरमेशन रिवील करने या पैसा ट्रांसफर करने का Scam करते हैं।
किन देशों में ज्यादा होता है Call Merging Sacam?
Call Merge Scam उन Countries में Popular है जहाँ गवर्नमेंट सर्विसेज या बैंकिंग सर्विसेज के लिए फोन कॉल से कांटेक्ट किया जाता है। आजकल ये Scam इंडिया में भी हो रहा है।
Scammers are using call merging to trick you into revealing OTPs. Don’t fall for it! Stay alert and protect your money. 🚨💳 Share this post to spread awareness!#UPI #CyberSecurity #FraudPrevention #StaySafe #OnlineFraudAwareness #SecurePayments pic.twitter.com/kZ3TmbyVag
— UPI (@UPI_NPCI) February 14, 2025
कैसे काम करता है Call Merge Scam?
Scammers किसी भी गवर्नमेंट, बैंक या कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कॉल करते हैं और इमरजेंसी बता कर Victims को डराते हैं और Call Merge करने को बोलते हैं।
Friend के नाम पर हो रहा है Scam
- Victims को Job Invite का कॉल आता है और Friend का Reference देकर आने वाली Call Waiting को Conference पर लेने के लिए बोला जाता है।
- जैसे ही कॉल कॉन्फ्रेंसिंग होती है स्कैमर्स बैंक अकाउंट से जुड़ा ओटीपी सुन लेते हैं और अकाउंट खाली कर देते हैं।
कॉल कॉन्फ्रेंसिंग से कैसे खाली हो सकता है अकाउंट?
दरअसल जिस काल को दोस्त की कॉल बताकर कॉन्फ्रेंसिंग कराई जाती है वो कॉल बैंक की तरफ से होती है। और Scammers उठाते हैं ON Call OTP Feature का गलत फायदा।
ये भी पढ़ें: Jio Missed Call Scam Alert! चेतावनी, हो जाएं सावधान! वरना हो सकती है बड़ी मुश्किल
कैसे बचे Call Merging Scam से?
यदि एक बार स्कैमर आपका ओटीपी जान लेते हैं तो आपका बड़ा नुकसान होता है इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए-
Call Merge करते समय रहे अलर्ट
किसी Unknown Number से कॉल आए तो Call Merging या Call Conferencing के लिए मना कर दें।
Identity की पहचान करें
यदि आपको किसी पहचान वाले का नाम बता कर कॉल की जाती है तो सबसे पहले कॉल डिस्कनेक्ट करके अपने उसे मित्र या पहचान वाले से बात कर ले कि आने वाली कॉल सही है या नहीं।
1930 पर करें रिपोर्ट
किसी भी कंडीशन में अपना OTP किसी को ना दे।
यदि आपने कोई भी OTP ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो तुरंत 1930 पर रिपोर्ट करें ताकि आपके बैंक को ये सूचना मिल सके और तुरंत कार्यवाही की जा सके।
Awareness ही जरूरी
किसी भी तरह का फ्रॉड तभी रोका जा सकता है जब इसकी अवेयरनेस हो। इसलिए इस तरह के Fraud के बारे में Aware रहे ताकि आप जल्दबाजी में कोई भी गलत कदम ना उठाएं।
ये भी पढ़ें: BSNL Cheap and Best Recharge Plan: अब कम पैसों में करें ढेर सारी बात और चलाये Unlimited Internet