Cheapest Phone Launch: अगर आप भी फीचर्ड मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है, क्योंकि HMD की तरफ से 2 फीचर्ड स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। बात करें फीचर्स की तो दोनों फोन आपकी बेसिक नीड्स को पूरी करने में सक्षम हैं। जिन फ़ोन की बात हम कह रहे हैं उनके नाम है HMD 100 और HMD 101। आपको बता दें कि HMD कंपनी नोकिया का फोन बनाती है। यानि आप फोन्स पर निश्चिंत होकर भरोसा कर सकते है । दोनों ही फ़ोन अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं, आइए जानते हैं डिटेल्स:
Cheapest Phone Launch, ओपेरेटिंग सिस्टम है कमाल का
HMD के दोनों नए फोन डिवाइस S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है। इतना नहीं कंपनी ये भी दावा कर रही है कि एक बार चार्ज करने के बाद आप इन फोन को 7 घंटे तक बिना रुके चला सकते हैं। इन फोंस में कंपनी की तरफ से UNISOC 6533G का प्रोसेसर भी दिया गया है जो इन्हें फास्ट रन करने में काफी हेल्पफुल है।
HMD स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी
बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो HMD 101 में 1000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 2.7 W चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम आता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है। कम समय में फुल चार्ज होकर ये दोनों फ़ीचर्ड फोन आपको देते हैं 7 घंटे का लॉन्ग लास्टिंग बैकअप।
Cheapest Phone Launch, क्या है कीमत?
Cheapest Phone Launch होने के बाद सभी फोन यूजर्स में क्यूरियोसिटी है कि आखिर हमद की ये दोनों फोन किस बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं, तो हम आपको बता दें की HMD101 को आप मात्र 1049 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि फोन का MRP 1199 रूपये है। इस फोन में आपको 4MB RAM और 4MB का स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेगा। वही HMD 100 को 1099 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसमें आप 8MB RAM और 4MB स्टोरेज खरीद पाएंगे।
तो देर किस बात की अगर आपका बजट है कम और आप खरीदना चाहते हैं एक बेस्ट फीचर स्मार्टफोन तो HMD के दोनों फोन आपके लिए हो सकते हैं एक बेहतरीन ऑप्शन।
