Elon Musk AI Grok 3 होगा दुनिया का सबसे शक्तिशाली आई चैट बोट। सोशल मीडिया X और स्पेसएक्स जैसी कंपनी के मालिक Elon Musk अब AI की दुनिया में तबाही मचाने आ गए हैं। धरती का सबसे स्मार्ट AI लेकर आए हैं Elon Musk। एक डेमो इवेंट के दौरान Elon Musk कहते नजर आए कि वो ग्रोक 3 पेश करने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है। इसमें बहुत से लेटेस्ट फीचर है। आईए जानते हैं डीटेल्स-
Elon Musk AI Grok 3 को बनाने में लगे बहुत कम दिन
Elon Musk की xAI का ये दवा है कि ये दुनिया का सबसे ज्यादा स्मार्ट AI होगा जो कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक बनाने में हेल्पफुल रहेगा। आने वाले समय में ग्रोक 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। जो इंटरप्राइजेज के लिए हेल्पफुल होगा। हालांकि अभी इस AI मॉडल को X के प्रीमियम यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस AI Chat Boat को मात्र 92 दिनों में डेवलप किया गया है।
क्या सामान्य यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं Elon Musk AI Grok 3?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Grok 3 अभी सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। हालांकि Grok 2 को इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रोक 3 सिर्फ एक के प्रीमियम यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दे Grok 2 को Use करने के लिए X पर सर्च आईकॉन के बगल में Grok Xi पर Tap करना होता है या फिर आप ब्राउज़र पर जाकर Grok सर्च करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। इस्तेमाल करने से पहले साइन इन करना पड़ता है।
आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे नए फीचर्स
दावा किया जा रहा है कि Grok 3 परफॉर्मेंस के मामले में दूसरे AI मॉडल्स से काफी बेहतर है। इसका छोटा वर्जन ग्रोक 3 मिनी भी Top पर पोजीशन बनाए हुए हैं कंपनी का कहना है कि यदि यूजर ग्रोक 3 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनको इसमें हर दिन कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि लगातार मॉडल को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा अनुमान है कि हर 24 घंटे में मॉडल में कुछ ना कुछ चेंज देखने को मिलेंगे।
कई तरह से काम कर सकता है Grok 3 AI Model
Grok 3 के लॉन्चिंग के दौरान xAI की एक टीम की तरफ से ये बताया गया कि Grok 3 मॉडल को कई तरह से काम करने के लिए ट्रेन किया गया है। ये AI मैथमेटिकल, रीजनिंग, साइंस ओर STEM के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान कर सकता है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, कोडिंग और सामान्य ज्ञान का काम ये AI Model बखूबी कर सकता है। अन्य AI मॉडल के तुलना में इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा होता है।
Gemini और ChatGPt को देगा कड़ी मात
Grok 3 AI मॉडल की लॉन्चिंग के बाद विश्व में पहले से ही उपलब्ध AI मॉडल जैसे कि Chat GPT, Deep Seek और Gemini के पसीने छूट चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क का Grok 3 AI (Elon Musk AI Grok 3) इन सभी Chatbot को कड़ी मात दे सकता है।
ज्ञात हो कि डीपसीक चीन का AI Chatbot चैट है जिसने कुछ ही दिनों पहले पूरे वर्ल्ड के टेक मार्केट को हिलाकर रख दिया था। ऐसा माना जा रहा था कि Deepseek के मुकाबले कोई भी AI मॉडल नहीं आया है लेकिन ग्रोक 3 की लांचिंग के बाद Deepseek के भी पसीने छूट गए हैं. अब देखना है कि AI मॉडल कि इस रेस में कौन सा देश बाजी मारता है।
ये भी पढ़ें: Tesla Jobs in India: टेस्ला कर रहा है बंपर भर्ती, इन पदों के लिए करिए तुरंत आवेदन