YouTube Update: Discover 2 Exciting New Features!
YouTube Update: Discover 2 Exciting New Features!

YouTube Update: अपने यूजर्स के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए अपडेट्स लाता रहता है। लेटेस्ट न्यूज़ की माने तो यूट्यूब के दो नए फीचर्स लॉन्च हुए हैं जिसके तहत यूजर एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा होने वाला है। नए फीचर्स काफी धमाकेदार है। YouTube Community और Video से जुड़ा ये नया अपडेट Users के Experience को और भी ज्यादा बेहतर बनाने वाला है। आइये जानते हैं YouTube New Update के बारे में डिटेल्स-

YouTube का नया अपडेट (New Youtube Update) 

Creators को Reach बढ़ाने में मदद करने के लिए यूट्यूब की तरफ से दो नये अपडेट जारी किए गए हैं। जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने वाला है।  Creators के वीडियो की Reach बढ़ाने के लिए ये नया फीचर काफी काम में आने वाला है। 

पहला YouTube फीचर

Youtube New Update के तहत जो पहला Feature लांच किया गया है वो YouTube Community से संबंधित है। दरअसल यूट्यूब की तरफ से कम्युनिटी स्पेस फीचर “Communities” को बढ़ाया जा रहा है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर और फैंस सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं।  अब Fans को अपने पसंदीदा क्रिएटर से जुड़ने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। Communities फीचर के जरिए क्रिएटर अपने फैंस के साथ Text Post के साथ-साथ Image भी शेयर कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सभी क्रिएटर के लिए यूट्यूब का नया फीचर जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़े: Airtel Recharge Plans List: इतने सस्ते कि कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

दूसरा Youtube Update New Feature

यूट्यूब के नए अपडेट में जो दूसरा फीचर जुड़ा है, उसका नाम है 4X स्पीड प्लेबैक फीचर। ऐसे यूजर्स का वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनने वाला है। फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। अब यूजर्स वीडियो को 4X की तेज स्पीड में देख सकते हैं। इससे यूजर्स का टाइम बचेगा और स्पॉन्सर्ड सेगमेंट, इंट्रोडक्शन या अनावश्यक हिस्सों को देखने से बच जाएंगे यूट्यूब यूजर्स। 

YouTube Update: Discover 2 Exciting New Features!
YouTube Update: Discover 2 Exciting New Features!

Youtube के नये Features इन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

यूट्यूब के नए अपडेट के फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं लेकिन इसे अभी सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर इस्तेमाल कर पा रहे हैं। यदि आप भी यूट्यूब के प्रीमियम सब्सक्राइबर हैं तो आपको यूट्यूब एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर इस फीचर को मैन्युअल एक्टिवेट करना पड़ेगा। इसके बाद से आप यह फीचर आसानी से अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

पिछले साल ही कर दी थी Youtube Update की घोषणा

यूट्यूब की तरफ से सितंबर 2025 में कम्युनिटीज फीचर की घोषणा कर दी गई थी। जिसके बाद अब इसे मोबाइल के दोनों वर्जन पर उपलब्ध करा दिया गया है। इससे क्रिएटर को अपने फैंस के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन करने में हेल्प होगी। आज के समय में क्रिएटर की पापुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि उनके फैंस उनसे डायरेक्ट बात करना चाहते हैं। इसके लिए पहले क्रिएटर और फैंस को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब इस नये फीचर के जरिए क्रिएटर डायरेक्ट अपने फैन्स के साथ जुड़ सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल इनविटेशन के जरिए चुनिंदा क्रिएटर को ही प्रदान किया जा रहा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में सभी YouTube Creators इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

YouTube पर लाखों Creators बना रहे हैं पहचान

एक समय था जब यूट्यूब पर केवल इनफॉरमेशन से रिलेटेड सर्च किया जा सकता था लेकिन आज लाखों करोड़ों युटयुबर्स की कमाई का सहारा है ये प्लेटफॉर्म। बहुत से Newcomers भी इस प्लेटफार्म पर जाकर अपना कैरियर बना रहे हैं। आज यूट्यूब में सिर्फ वीडियो देखने का एक एप्लीकेशन मात्र नही बल्कि इस प्लेटफार्म के जरिए Name & Fame दोनों ही कमाए जा सकता है। यही कारण है कि यूट्यूब भी आये दिन नए अपडेट्स लाता रहता है, जिससे क्रिएटर और फैंस दोनों का ही एक्सपीरियंस बेहतर हो। 

ये भी पढ़े: Vitamin D3 Deficiency Symptoms को न करें इग्नोर वरना सेहत जायेगी बिगड़

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *