Flipkart Big Saving Days Sale: अगर आप आईफोन (iPhone) खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (e-commerce platforms Flipkart) और अमेज़न (Amazon) पर चल रही सेल में आईफोन (iPhone) के विभिन्न मॉडल्स पर भारी छूट मिल रही है। आप आईफोन 14, 15 और यहां तक कि लेटेस्ट आईफोन 16 पर भी 10,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
आईफोन 16 पर शानदार ऑफर (Great offers on iPhone 16)
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर iPhone 16, 69,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपए थी। इस तरह, आपको सीधे 9,901 रुपए की बचत हो रही है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis credit card) है, तो आपको अतिरिक्त 3,500 रुपए का डिस्काउंट (additional discounts) मिलेगा, जिससे फोन की कीमत 66,499 रुपए रह जाएगी। इसके अलावा, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज (exchang) करके भी अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
आईफोन 15 पर अमेज़न का बेहतर ऑफर (Amazon better offer on iPhone 15)
आईफोन 15 (iPhone 15) खरीदने वालों के लिए अमेज़न एक बेहतर विकल्प है। अमेज़न पर यह फोन सिर्फ 61,499 रुपए में मिल रहा है, जबकि फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इसकी कीमत 64,999 रुपए है। अमेज़न (Amazon) पर भी एक्सचेंज ऑफर (Exchange offer) उपलब्ध है, जिससे आप और भी बचत कर सकते हैं।
आईफोन 14 और 13 पर भी भारी छूट (Huge discounts on iPhone 14 and 13 too)
आईफोन 13 ( iPhone 13) को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से केवल 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis credit card) से भुगतान करने पर 2,250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट (additional discount) मिलेगा, जिससे फोन की कीमत 42,749 रुपए हो जाएगी। आईफोन 14 (iPhone 14) फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में 54,999 रुपए में उपलब्ध है।
एक्सचेंज ऑफर (Exchange offer)
एक्सचेंज ऑफर (Exchange offer) में आपके पुराने फोन (old phone) की कीमत उसके मॉडल, बैटरी लाइफ और कंडीशन (model, battery life and condition) के आधार पर तय की जाएगी। इसलिए, एक्सचेंज ऑफर (Exchange offer) का पूरा लाभ उठाने के लिए अपने पुराने फोन को अच्छी कंडीशन (good condition) में रखें।