HyperOS 3 Update: श्यओमी की तरफ से उसके यूजर्स के लिए HyperOS 3 Update का रोल आउट शुरू कर दिया गया है। इसके तहत रेडमी, पोको, श्यओमी के कई स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 16 बेस्ड HyperOS 3 Update आने वाला है। केवल स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि ये अपडेट टैबलेट में भी देखने को मिलेगा। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
HyperOS 3 Update, India में हुआ लॉन्च
श्यओमी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर और मार्केटिंग पर संदीप शर्मा की तरफ से उनके Social Media Handle X पर जानकारी दी गई की HyperOS 3 Update का रोल आउट शुरू हो चुका है। इसके साथ ही संदीप ने उन डिवाइसेज के नाम भी मेंशन किए जिनमें ये अपडेट मिलना जल्द शुरू हो जाएगा, इनमें शामिल है रेडमी नोट 14 5G, रेडमी 13, श्यओमी पैड 7, श्यओमी 14, पोको f7 और पोको M7 प्रो 5G। आपको बता दे इससे पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम श्यओमी 17 प्रो मैक्स और श्यओमी 17 प्रो में लॉन्च किया गया था। इन डिवाइस को सितंबर 2025 में होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी की तरफ से पेश किया गया था।
कैसे चेक करें HyperOS 3 Update?
अगर आप भी HyperOS 3 Update चेक करना चाहते हैं तो इसे फोन या टैबलेट में आसानी से चेक किया जा सकता है कि ये नया अपडेट आया है या नहीं।
इसके लिए आपको अपनी सेटिंग में जाकर My Device Section Open करना होगा। जिसके बाद आपको ऊपर की तरफ HyperOS का बैनर दिखाई देगा। इसके बाद आपको Check for update के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यदि आपके डिवाइस में अपडेट उपलब्ध होगा तो आपको डाउनलोड एंड इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप यह नया अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं।
आपको बता दे कि इंस्टॉलेशन के दौरान आपकी डिवाइस एक से दो बार रीस्टार्ट भी हो सकती है, जो एक नॉर्मल प्रोसेस है परेशान होने की जरूरत नहीं।
ये भी पढ़ें: Reliance Jio Happy New Year Plan 2026: OTT और New सरप्राइज़ के साथ करें न्यू ईयर का स्वागत
HyperOS 3 Update के फीचर्स
Hyper os3 का सबसे बड़ा फीचर है इसका हाइपर आइलैंड फीचर, इसकी स्क्रीन के टॉप पर टाइल शॉप में एक नोटिफिकेशन दिखता है, जिसमें आपको जरूरी अलर्ट्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको नए अपडेट में डुअल आइलैंड डिजाइन भी देखने को मिलेगा, जिसकी हेल्प से आप बिना एप्लीकेशन बदले अलग-अलग टास्क मैनेज कर सकते हैं। Still Photo से डायनेमिक वॉलपेपर और सिनेमैटिक लॉक स्क्रीन बनाने का फीचर भी इसमें जोड़ा गया है।
मिलेंगे AI tools
HyperOS 3 Update में xiaomi hyper AI Tool भी शामिल है जिसमें आप ए राइटिंग टूल दीप थिंग मोड और स्मार्ट स्क्रीन रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स दे सकते हैं इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स इस नए अपडेट के फीचर्स के जरिए मैसेज और ईमेल का टोन भी बदल सकते हैं ए स्पीड रिकॉग्निशन का फीचर ऑडियो रिकॉर्डिंग की क्वालिटी को सुधारने ऑडियो की समरी निकालना और रियल टाइम ट्रांसलेट बनाने में काफी हेल्पफुल होगा।
