नई दिल्ली: अगर आप iPhone 16 Series का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़ा झटका हो सकती हैअमेरिका के द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियमों के अनुसार और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने नए मॉडल्स की कीमत में करीब 30 फीसदी तक इज़ाफा करने की तैयारी में है।
iPhone 16 Series हो सकती है 30,000 रुपये तक महंगी
एक चर्चित निवेश विश्लेषक UBS के संदीप गंगोत्री ने अनुमान लगाया है कि iPhone 16 Pro Max की कीमत में 350 डॉलर यानी लगभग 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि अमेरिका में इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1550 डॉलर (लगभग ₹133648) हो सकती है। अभी तक Apple ने इस कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बदलाव काफी हद तक मुमकिन है।
क्यों पड़ेगा इतना महंगा?
Apple का iPhone प्रोडक्शन चीन में होता है और ट्रंप के नए टैरिफ नियम के अनुसार ज्यादा टैक्स लगाया जा सकता है इस तरह में Apple इस बढ़ते टैक्स का बोझ ग्राहकों पर डाल सकता है। यही वजह है कि 16 Series के सभी मॉडल महंगे हो सकते हैं।
iPhone 16 Pro भी होगा असर में
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro की कीमत में भी 120 डॉलर (लगभग ₹10,347) का इज़ाफा हो सकता है। Apple की रणनीति यह हो सकती है कि टैरिफ का कुछ हिस्सा खुद वहन करे और बाकी का भार ग्राहकों पर डाल दे।
क्या गिर सकती है iPhone की बिक्री?
iPhone की कीमत बढ़ने से Apple की बिक्री पर असर पड़ सकता है। पहले ही कई मार्केट्स में कंपनी को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। खासकर एशिया और यूरोप में जहां ग्राहक अब Samsung और दूसरी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं।
iPhone 16 की कीमत 2 लाख तक?
कुछ समय पहले Rosenblatt Securities ने यह अनुमान लगाया था कि अगर टैरिफ का असर इसी तरह बढ़ा तो iPhone की कीमत ₹2 लाख तक पहुंच सकती है। टॉप मॉडल्स के लिए ग्राहकों को 2300 डॉलर (लगभग ₹1.98 लाख) तक खर्च करना पड़ सकता है।
चीन, अमेरिका और यूरोप में टेंशन
Apple के लिए चीन, अमेरिका और यूरोप तीन सबसे बड़े मार्केट्स हैं। लेकिन अगर टैरिफ की वजह से iPhone की कीमतें बढ़ती हैं, तो इन तीनों मार्केट्स में इसकी डिमांड में गिरावट देखी जा सकती है।
अब तक Apple की तरफ से 16 Series की कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि Apple को अगर अपने मुनाफे को बनाए रखना है तो उसे ये दाम बढ़ाने ही होंगे।
ये भी पढ़ें: Microsoft Free AI Training Program: हिंदी में मिलेगा फ्री AI कोर्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी!