Jio Hotstar App का टीज़र जारी हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि Jio Hotstar का Application जल्द लॉन्च किया जायेगा। Disney Star की तरफ से JioCinema और Disney+ Hotstar को टीज़ किया गया है, इसे X पर शेयर किया गया है। दर्शकों के Entertainment को बढ़ाने के लिए Jio Hotstar App लाया जायेगा।
Jio Hotstar App: Tata WPL की Live Streaming
Jio Hotstar App की खबरों की माने तो TATA WPL की Live Streaming Jio Hotstar App पर देखी जा सकती है। इसके लिए जियो हॉट स्टार ने Star Sport Network से हाथ मिलाया है। अब बस इंतज़ार है Disney-Reliance की तरफ से आधिकारिक घोषणा का, जिसके बाद सभी प्लेटफार्म का एक्सेस आसानी से लिया जा सकता है। आपको एक ही बैनर के तले मैक्स ओरिजिनल, HBO, कलर्स और वार्नर जैसे कंटेंट देखने को मिलेंगे।
📢📢📢 JioHotstar app is coming soon! 🚨
Disney Star teased the merger of JioCinema and Disney+ Hotstar, and it’s official, it’ll be called JioHotstar! pic.twitter.com/wBSdLn3stG
— DealBee Deals (@DealBeeOfficial) February 13, 2025
ये भी पढ़ें: Romantic Places To Celebrate Valentine Day: Celebrate करें
क्या जिओ सिनेमा पर नए सब्सक्राइबर्स जुड़ पाएंगे
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन पर मिलने वाला ऑटो पे मेंडेट कैंसिल हो जाएगा, इसके पीछे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी नहीं चाहती कि जिओ सिनेमा पर नए सब्सक्राइबर्स जुड़े। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन 29 रुपए मंथली की कीमत पर आता है। इतना ही सोशल मीडिया पर कुछ Pictures वायरल हो रही है जिसमें ये भी दिखाया जा रहा है कि टाटा WPL की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ जिओ हॉटस्टार पर भी की जाएगी। हल्की इस संबंध में आधिकारिक घोषणा के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो सकता है।
Jio Hotstar App: नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को मिलेगी सीधी टक्कर
जिओ हॉटस्टार और जिओ स्टार का एक्सपीरियंस बिल्कुल प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की टक्कर का होने वाला है। आपको बता दे भारत में इस समय प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को ट्रेंड में देखा जा सकता है। हालांकि जिओ हॉटस्टार के आने के बाद मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
हालांकि जिओ हॉटस्टार एप के बारे में अभी ज्यादा कुछ डिटेल शेयर नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जिओ हॉटस्टार एप के लांच होने के बाद यूजर्स काफी खुश हो सकते हैं क्योंकि अब उन्हें अपने पसंदीदा कंटेंट के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन नहीं लेने होंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy News: पेरेंट्स पर किए थे भद्दे कमेंट्स, ऑफर किये 2 करोड़ रुपए