Jio Missed Call Scam Alert! आजकल के समय में साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है, इनसे बचने के सारे तरीके फेल हो रहे हैं। Network Cyber Crime के तहत एक नए Crime के लिए रिलायंस जिओ की तरफ से Subscribers के लिए स्कैम और फ्रॉड के संबंध में चेतावनी जारी की गई है। यादि आप मोबाईल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये न्यूज Important हो सकती है। इस फ्रॉड को प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम (Premium Rate Service Scam) के नाम से जाना जाता है। इंटरनेट की तरफ से यूजर के मोबाइल नंबर पर मिस कॉल किए जाते हैं और जब वापस यूजर इन नंबर पर कॉल बैक करता है तो या तो कॉलिंग फीस कट जाती है या फिर User को प्रीमियम रेट का भुगतान करना पड़ता हैं। आईए जानते हैं इस Scam के बारे में डिटेल्स:
Jio Missed Call Scam Alert! पता भी नहीं चलेगा और कट जाएंगे पैसे
इस समय प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम काफी ज्यादा चल रहा है। इंटरनेशनल नंबर से अटैकर्स यूजर के नंबर पर मिस कॉल करते हैं और जब यूजर Unknown Number होने के बावजूद इन नंबर्स पर कॉल बैक करता है तो उन्हें प्रीमियम रेट सर्विस की लाइन से कनेक्ट किया जाता है। यदि इन लाइन पर कॉल किया जाए तो प्रति मिनट बहुत ज्यादा फीस का भुगतान करना पड़ता है। अक्सर स्कैमर्स इस तरह की कॉल करने के लिए कंट्री कोड का इस्तेमाल करते हैं इसलिए ये सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास किसी भी Unknown Number से मिस्ड कॉल आए या भारत के अलावा किसी और कंट्री कोड से कॉल आए तो उसे पर कॉल बैक ना करें।
ये भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025 Latest Update: AAP के उड़े होश, BJP की निकल पड़ी
Jio Missed Call Scam Alert: Reliance Jio ने जारी की Advisory
रिलायंस जिओ की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जो करोड़ो यूजर्स के लिए Scam Alert है। कंपनी ने Advisory में Cyber Fraud से अलर्ट रहने के लिए सतर्क किया है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि लोगों को ठगने के लिए Cyber Criminals, इंटरनेशनल नंबर्स के जरिए मिस कॉल कर रहे हैं। अधिकतर टेलीकॉम कंपनियाँ साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लगातार प्रयासरत है। वही कंपनियों को चकमा देते हुए साइबर क्रिमिनल्स लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा ठगी की जा सके।
Post Paid numbers पर ऐसे होता है Scam
यदि आपके पास पोस्टपेड नंबर है तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। अगर आपको इंटरनेशनल कॉल आती है और आप उसे पर कॉल बैक कर देते हैं तो आपको 1 मिनट के लिए ₹100 का चार्ज करना पड़ेगा। इस चार्ज के बारे में आपको Instantly तो पता नहीं चलेगा लेकिन जब बिल आएगा तो आपके होश उड़ जाएंगे, इसलिए आपको भी अलर्ट होने की जरूरत है। इस तरह के नंबर की शिकायत क्राइम विभाग में जरूर करें।

क्या होता है Cyber Crime?
साइबर क्राइम एक ऐसा Crime है जो कंप्यूटर और नेटवर्क के जरिए किया जाता है। डिजिटल तरीके से किया गया ये अपराध काफी खतरनाक होता है। इससे न सिर्फ पैसों का नुकसान होता है बल्कि इस तरह के अपराध में अपराधी की पहचान भी आसानी से नहीं हो सकती। इस तरह के अपराध में शामिल है फिशिंग, हैकिंग, रैन समव्हेयर, मालवेयर और identity theft।
Jio Missed Call Scam Alert: कैसे पहचान करें International Numbers की?
कॉल आते समय अगर आपने ध्यान दिया हो तो जितने भी इंडियन नंबर से कॉल आती है तो नंबर के आगे +91 का कंट्री कोड लगा रहता है। जिसका अर्थ है कि कॉल आने वाला यूजर इंडिया का है। वहीं अगर आपको दूसरे देश से कॉल आ रही है तो कंट्री कोड चेंज हो जाएगा। +91 के स्थान पर कुछ भी हो सकता है जैसे कि +92,+33 आदि। इस तरह से आप समझ लें कि कॉल करने वाला यूजर इंडिया का नहीं है। इस तरह की कॉल्स को ना उठाएं और ना ही इस पर कॉल बैक करें।
ये भी पढ़ें: Valentine week release: फिर शुरू होगी Amitabh Rekha की Love-Story