MG Hector Facelift की लॉन्चिंग ने बढ़ा दी हैरियर और सफारी की टेंशन। कल यानि 15 दिसंबर को लॉन्च होने वाली इस SUV की न सिर्फ डिजाइन अट्रैक्टिव है, बल्कि इसमें क्रोम ग्रिल और टच स्क्रीन में जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स से SUV मार्केट में तहलका मच गया है। MG Hector में आपको 5 सीटर और 7 सीटर के दो ऑप्शन मिलेंगे। लिमिटेड Units के लिए कंपनी की तरफ से इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत भी डिसाइड की गई है। आईए जानते हैं फीचर्स और प्राइस की पूरी डिटेल्स:
MG Hector Facelift Price Range
MG Hector SUV 5 Seater के limited edition की X-Showroom कीमत 11.99 लाख रूपये है। वही 7 सीटर वर्जन की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की तरफ से 17.30 लाख रुपए की X showroom कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इस इंट्रोडक्टरी कीमत को लिमिटेड यूनिट्स के लिए ही लागू किया गया है जिसके बाद कार की कीमत बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: POCO C85 5G, India में हुआ लॉन्च, 6000 mAh की बैटरी ने मचाया Tech Market में Boom
MG Hector Facelift एसयूवी की डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही एक बड़ा ग्रिल साइज देखने को मिलेगा लेकिन डायमंड पेटर्न की जगह हनीकॉन्ब डिजाइन का बदलाव किया गया है, जो इसे और भी ज्यादा बोल्ड लुक देता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके एयर डैम के डिजाइन में भी कुछ चेंजेज किए हैं, इसके Alloy Wheel भी नए डिजाइन के देखने को मिलेंगे, जो एसयूवी के साइड प्रोफाइलिंग का अट्रैक्शन बढ़ाते हैं
हालांकि कंपनी ने इसकी लाइटिंग में कोई भी बदलाव नहीं किया है, पहले की ही तरह इसमें आपको हेडलैंप डिजाइन आगे की तरफ और पीछे की तरफ टेल लैंप्स को जोड़ने वाली एलइडी लाइट बार देखने को मिलेगी।
प्रीमियम केबिन बनाएगा आपके सफर को आरामदायक
New Hector SUV को कंपनी की तरफ से डुअल टोन अर्बन 10 इंटीरियर थीम की डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसके केबिन को और भी ज्यादा प्रीमियम और कंफर्टेबल बनाती है। SUV के अंदर आपको 14 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसमें i-swipe जेस्चर कंट्रोल जैसी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके जरिए आप अपनी तीन फिंगर्स से म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसका परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के लिए इसमें 10GB RAM भी दी गई है।
MG Hector Facelift के Features
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पैनासोनिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक डिजिटल ऑटो की, होरिजेंटल एसी वेंट्स, और Harman का इंफिनिटी ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
सेफ्टी का ख्याल रखेंगे ये फीचर्स
MG Hector Facelift SUV मैं कंपनी की तरफ से नए सेफ्टी फीचर्स को भी इंक्लूड किया गया है जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसमें आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, Level 2 ADAS Safety Feature, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, बैंड क्रूज एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, Lane कीप एसिस्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।
तो अगर आप भी इस नए साल एक नई फोर व्हीलर लेना चाहते हैं तो आपको एक बार MG Hector Facelift के फीचर्स पर भी गौर फरमाना चाहिए। फीचर्स के बारे में ज्यादा डिटेल्स के लिए आप एमजी हेक्टर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
