Motorola Edge 60 Pro: यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये गुड न्यूज़ हो सकती है। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 Pro को BIS पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस डिवाइस को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। पिछले साल अप्रैल में मोटरोला एज 50 प्रो को भारत में लॉन्च किया गया था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अपकमिंग सक्सेसर जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में दिखाई देगा। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट के बारे में विस्तार से-
Motorola Edge 60 Pro की BIS Listing
Xpertpick की तरफ से मॉडल नम्बर XT2503-2 को Spot किया गया है, जिसे BIS Certification दिया गया है। ये मॉडल नंबर मोटरोला एज 50 प्रो (XT2403-4) और मोटरोला एज 40 प्रो(XT2303-2) के मॉडल नंबर से मिलता जुलता है इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मॉडल Motorola Edge 60 Pro के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Jio Hotstar App का Teaser आया सामने, Users को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो का मिलेगा एक्सपीरियंस
Motorola Edge 60 Pro receives the Indian BIS certification with..
Model No XT2503 #motorolaedge60pro #motorolaedge60 #moto pic.twitter.com/P8pDz8aqlL
— Thakor Sanjay (@ThakorSanj62679) February 13, 2025
Motorola Edge 60 Pro Specifications
ऐसा माना जा रहा है कि Motorola Edge 60 Pro को Edge 50 Pro के Upgraded Version रूप में लॉन्च किया जायेगा। इसमें Snapdragon 7 Gen 30 या Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन Smooth Gaming और Multitasking के लिए परफेक्ट है।
कैसी होगी डिस्प्ले?
Motorola Edge 60 Pro के Expected Features के बारे में ये बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.7inch की 1.5K pOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसका Expected Refresh Rate 165Hz हो सकता है। इस फोन में Users को Better Visual Experience मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: आ गयी Mukesh Ambani की Shein App, अब कपड़े ख़रीदे केवल 199 रुपये में
Motorola Edge 60 Pro का Expected Camera
ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन में 50 MP का Primary Camera देखने को मिल सकता है जो OIS Features के साथ आ सकता है। इसका Secondary Lens 30MP का टेलिफोटो लेंस हो सकता है। ये फोन AI-Powered Camera Features के साथ आता है। इसका सेल्फी कैमरा 50MP के होने की उम्मीद जताई जा रहे है।
Motorola Edge 60 Pro का Special Feature
News Reports के अनुसार इसका सबसे कमाल का फीचर रेडी फॉर फन्क्शनलिटी है, इस फीचर के जरिये फोन को मिनी Computer की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह के फीचर्स को मोटरोला कंपनी की तरफ से उसके हाई एंड मॉडल में डाला जाता है।
लोंग लास्टिंग बैटरी से लैस होगा मोटरोला का नया मॉडल
मोटोरोला एज 60 प्रो के एक्सपेक्टेड फीचर की बात करें तो इस शानदार स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन इस्तेमाल की जा सकती है। उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन 120W के वायर्ड चार्जिंग फैसिलिटी के साथ आने वाला है।
Motorola Edge 60 Pro Price
मोटरोला एज 60 प्रो को अभी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है इसके बारे में ज्यादा कुछ ऑफीशियली नहीं बताया गया है। मोटरोला एज 50 प्रो की शुरुआती कीमत 31,999 रुपए थी और ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल आगे 60 प्रो की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा के बाद इसकी फाइनल प्राइसिंग की डिटेल्स पता चलेगी।
यह सभी जानकारी संभावित है अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है कि मॉडल नंबर XT2503-2 Motorola का एज 60 प्रो ही मॉडल है। लेकिन आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना बेहतर होगा जिससे स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ प्राइसिंग की डिटेल्स कंफर्म हो सके।
ये भी पढ़ें: Jio Missed Call Scam Alert! चेतावनी, हो जाएं सावधान! वरना हो सकती है बड़ी मुश्किल