Motorola Signature: अगर आप खरीदना चाहते हैं एक प्रीमियम स्मार्टफोन तो आज हम आपको जिस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है Motorola Signature। पिक्चर्स में ये स्मार्टफोन एक अमेजिंग स्टाइल के साथ दिख रहा है, इतना ही नहीं इसका पावरफुल कैमरा यूजर्स का ध्यान भटक रहा है। आईए जानते हैं इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में:
Motorola Signature, पहला लीक आया सामने
Tipstar Evan Blass ने Social Media प्लेटफार्म X पर Motorola Signature का Teaser Release किया है।
पहले ऐसा माना जा रहा था कि ब्रांड की तरफ से इसे Edge 70 Ultra का नाम दे सकती है लेकिन Motorola Signature First Leak ने सब बदल दिया।तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि Motorola Signature में Martini Olive और कार्बन कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं।
Motorola Signature Camera
मोटरोला सिग्नेचर का कैमरा कितना पावरफुल होगा इसके बारे में कोई भी डिटेल्स नहीं आई है लेकिन पिक्चर्स में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसके बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ स्क्वायर कैमरा माड्यूल दिया गया है। Motorola Signature Leak में इसका ट्रिपल रियर कैमरा साफ तौर पर देखा जा सकता है। ये स्मार्टफोन काफी स्लिम होगा और इसका कैमरा मॉड्यूल भी उभरा हुआ नहीं है। ऐसा अनुमान है कि इसमें पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में OIS के सपोर्ट वाला Sony LYTIA कैमरा सेंसर भी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Motorola Signature Processor
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऐसी उम्मीद है कि कंपनी की तरफ से इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला प्रोसेसर अटैच किया जाए। रयूमर्स की माने तो Motorola Signature में Snapdragon 8 Gen 5 का प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IPhone 16 Pro Bumper Discount Offer: iPhone खरीदने का सुनहरा मौका, 40,000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट
Motorola Signature Display
मोटरोला की डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी अभी शामिल नहीं आई है लेकिन लीक्ड रिपोर्ट की माने तो इसमें 1.5k OLED display पाई जा सकती है, जिसे Dolby Vision का सपोर्ट मिल सकता है।
इन स्मार्टफोन को मिलेगी कड़ी टक्कर
Motorola Signature की लॉन्चिंग उसके राइवल्स के लिए परेशानी वाली बात हो सकती है क्योंकि कल यानि 17 दिसंबर को OnePlus 15R लॉच हो चुका है ऐसे में मोटरोला सिग्नेचर का लीक यूजर्स का ध्यान भटका सकता है। टेक मार्केट में oneplus 15R और Motorola signature में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
