Nothing Phone 3a First Update
Nothing Phone 3a First Update

Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro यूजर्स के लिए बड़ी खबर है कंपनी ने इन स्मार्टफोंस के लिए Nothing OS 3.1 अपडेट जारी किया है जिसमें कैमरा से लेकर Always-On-Display(AOD) तक कई जरूरी अपग्रेडस जोड़े गए हैं और इन फोंस की सबसे खास बात यह है कि AI-पावर्ड Essential Space के जरिए Cammera Capture फीचर का सपोर्ट मिलेगा जिससे यूजर्स स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल कर महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से स्कैन करके सेव कर सकेंगे आई जानते हैं इन नए अपडेट्स के बारे में यह फोन यूजर्स के अनुभव को कैसे और बेहतर बनाएगा।

Nothing Phone 3a First Update: इन अपडेट में क्या मिला नया!

इस अपडेट के जरिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं जिससे इस फोन को पहले से ज्यादा बेहतरीन बनाया गया है अब यूजर्स को बेहतर जम कंट्रोल सेल्फी स्किन टोन अधिक नेचुरल हो गया है और बेहतर व्हाइट बैलेंस मिलेगा अब फोन में मौजूद Essential Kay का उपयोग करके आप सीधा Cammera Capture कर सकते हैं

इस फोन के यूजर्स के लिए खास बात यह है कि यह फीचर तस्वीरों से टेक्स्ट को पहचान कर से करने की सुविधा देता है और AOD अब अधिक पावर एफिशिएंट होगा जिससे बैटरी पर काम प्रभाव पड़ेगा फोन की ओवरऑल स्पीड में भी सुधार देखने को मिलेगा जिससे अप ओपनिंग और मल्टी स्टॉकिंग बेहतर हो होगी, अगर आपको अभी यह अपडेट देखने को नहीं मिल रहे हैं तो घबराने की बात नहीं है या अपडेट फ़ेज्ड रोलआउट के 13 जारी किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स के फोन में देखने को मिलेगा ।

Nothing Phone 3a First Update: इस अपडेट की खासियत!

Nothing OS 3.1 अपडेट : इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत या होगी कि इसमें एसेंशियल स्पेस फीचर है अगर आपने पहले इसके बारे में सुना है तो हम आपको बता दें कि यह स्पेशल जॉन है जहां यूजर्स अपनी जरूरी चीजों को एक साथ स्टोर कर सकते हैं, जिस तरह Essential Key बटन दबाकर यूजर सीधे कैमरा कैप्चर फीचर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं। और उसको उसके बाद उसमें वॉइस नोट या टेक्स्ट जोड़ा जा सकता है इससे यूजर्स बिना किसी एन अप की जरूरी जानकारी को सेव कर सकते हैं, फिलहाल या फीचर अभी बेसिक वर्जन में है लेकिन भविष्य में इसमें और भी अपडेट आने की संभावना है जिससे यह और भी उपयोगी  बन सकता है!

Nothing phone 3a features: स्पेसिफिकेशन और कीमत!

Nothing Phone 3a यह फोन सीजन के इसी महीने की शुरुआत में 4 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था या फोन Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट और Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.0 पर चलता है Phone 3a की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है जबकि Phone 3a Pro की कीमत 29,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में जल्द लॉन्च! 12GB रैम, 7,300mAh बैटरी और धांसू फीचर्स से मचाएगा धमाल!