Nothing Phone 3A Series
Nothing Phone 3A Series

Nothing Phone 3A and Phone 3A Pro: आज यानि 4 मार्च को Nothing Company कंपनी अपने दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। इसकी Launching MDC 2025 Event के दौरान होगी। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत लीक हो चुकी है। साथ ही इसके फीचर्स के बारे में भी काफी कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए-

इस प्राइज रेंज में आयेंगे Nothing Phone 3A and Phone 3A Pro

  • स्मार्टप्रिक्स की तरफ से Share की गयी डिटेल्स के मुताबिक Nothing Phone 3A के तीन Storage Options Launch किये जा सकते हैं। पहला 8GB Ram + 128 GB Storage वेरिएंट, जिसे मार्केट में 24,999/- की कीमत पर उतारा जा सकता है। 
  • Nothing Phone 3A के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की संभावित कीमत 26,999 रुपए हो सकती है। 
  • इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाला है, जो 28,999 रुपए की संभावित कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। 
  • बात करें Nothing Phone 3A प्रो की तो इसके बेस वेरिएंट(8GB+128GB) की कीमत 31,999 रुपए हो सकती है। 
  • इसका मिडिल वेरिएंट(8GB+256GB) 33,999 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है और इसका टॉप वैरियंट(12GB+256GB) 35,999 रुपए में मार्केट में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स हुए लीक, जल्द होगी Launching

Nothing के X Platform पर फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर जारी किया गया टीचर शेयर किया गया है जिसमें हम देख सकते हैं Nothing Phone 3A के बैक डिजाइन में पिल-शेप्ड कैमरा माड्यूल दिया जा सकता है। जिसमें तीन सेंसर दिए गए हैं। इसकी Glyph Lights कैमरा सेंसर के चारो तरफ सर्कुलर डिजाइन में दी गयी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके व्हाइट और ब्लैक वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Nothing Phone 3A Pro की डिजाइन

X और Flipkart पर Nothing Phone 3A Pro का ब्लैक कलर शेयर किया गया है, जिसका प्रचार रणवीर सिंह करते दिखाई दे रहे हैं। इस स्मार्ट फोन का डिस्प्ले काफी आकर्षक होने वाला है जिस पर शानदार Visuals का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इसका कलर भी काफी आकर्षक है। 

इसका डिजाइन Nothing Phone 3A से मिलता जुलता है। Camera Module की बात करें तो इसका Camera Module काफी आकर्षक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Camera है इतना दमदार की रह जाएंगे हैरान, ये Monster कैमरा आता है Leica Lense के साथ

  • स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nothing Phone 3A Series के दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77 इंच की AMOLED डिस्पले देखने को मिलेगी, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले में 3000nits की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी।
  • बात करें Processor की तो इस Series में Snapdragon 7S Gen 3 का Chipset Processor दिया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए दोनों ही फोन काफी शानदार रहेंगे। 
  • बात करें कैमरे की तो इस सीरीज में 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम के फीचर के साथ आएगा। 
  • इसके स्टैंडर्ड वर्जन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 
  • इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलेगा जो 2X ऑप्टिकल जूम के फीचर्स के साथ आएगा। 
  • सीरीज के दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 56 मिनट में फुल चार्ज होगी और देगी लोंग लास्टिंग बैक अप। 

Nothing Phone 3A Series आज लांच होने जा रही है। यदि आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे लॉन्चिंग के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। अधिक डिटेल्स के लिए आपको फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *