Realme GT 8 Pro Sale भारत में शुरू हो गई है। तो अगर आप भी लेना चाहते हैं एक नया स्मार्टफोन तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। Realme का ये स्मार्टफोन न सिर्फ तगड़े कैमरा के साथ आ रहा है बल्कि इसमें बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। इतना ही नहीं अगर आप इसे सेल के दौरान खरीदते हैं तो बचा सकते हैं हजारों रुपए, चलिए जानते हैं Realme GT 8 Pro के फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल्स:
Realme GT 8 Pro Dream Edition Sale
25 नवंबर से रियलमी GT 8 प्रो के स्पेशल एडिशन की सेल शुरू है, जिसके तहत बहुत से डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। दोनों में इंटरनल स्टोरेज के अनुसार 256 GB और 512 GB है। 12 GB RAM वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपए है और 16GB RAM वेरिएंट की कीमत है 78,999 रुपए लेकिन इस समय अगर आप ये फोन खरीदते हैं तो आप इस पर ₹5000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं।
इतना ही नहीं 6 महीने के लिए यूजर्स इस पर No Cost EMI जैसे ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं, यानि अगर आप इसे इकट्ठा कीमत देकर नहीं ले पा रहे तो आप No Cost EMI के तहत इसे आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से यूजर्स को गिफ्ट के तौर पर Deco का सेट भी मिल रहा है। इसके टॉप एडिशन को 12 महीने की No Cost EMI ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है।
Realme GT 8 Pro Features
Realme GT 8 Pro एक अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच की क्वॉड AD प्लस (QHD+) डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन है 2K। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 144 Hz Hyperglow फीचर को सपोर्ट करने वाला है। फोन की डिस्पले का रिफ्रेश रेट है 144Hz और इसकी डिस्प्ले 7000 nits तक का पिक ब्राइटनेस दे सकती है। गेमिंग लवर्स के लिए ये फोन हो सकता है एक अच्छी पसंद क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी शानदार है।
Realme GT 8 Pro Processor
प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो मल्टीटास्किंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है। रियलमी का ये स्मार्टफोन एंड्राइड 16 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करने वाला है। चलाते वक्त ये फोन ज्यादा हीट नहीं करेगा और देगा आपको स्मूथ फंक्शनिंग।
Realme GT 8 Pro Battery Capacity
Realme GT 8 Pro की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 7000 mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो लोंग लास्टिंग बैकअप देती है। इसके साथ आपको मिलेगा 120 वाट का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो कम समय में बैटरी फुल चार्ज करने में सक्षम है।
| Realme GT 8 Pro | Features |
| Display | 6.79 इंच QHD+, Refresh Rate 144Hz |
| Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 |
| Storage Capacity | 16GB RAM, 512GB Internal Storage |
| Battery Capacity | 7000mAh, 120W वायर्ड, 50W वायरलेस |
| Camera Quality | Triple Rear Camera, 50MP (Main Camera) + 50MP (Wide Angle Lense)+ 200MP (Telephoto Camera), 32MP(Selfie Camera) |
| OS Support Feature | Android 16, Realme UI |
कैमरा है दमदार
अगर आप सेल्फी लवर है या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो आपके लिए रियलमी का ये फोन हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन क्योंकि कंपनी की तरफ से इसमें DSLR क्वालिटी का कैमरा फीचर दिया गया है।
इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी को सपोर्ट करता है। आपको बता दे इसका मेन कैमरा 50MP का है साथ ही मेन कैमरा को सपोर्ट करने के लिए इसमें 200 MP का Telephoto Camera और 50MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये स्मार्टफोन 32 MP के कैमरे के साथ आता है।
तो अगर आप भी तलाश में है एक बेहतरीन क्वालिटी के स्मार्टफोन की तो रियलमी का GT 8 प्रो मॉडल आपके लिए हो सकता है एक अच्छा विकल्प। EMI ऑफर का फायदा उठाएं और डिस्काउंट के तहत इस फोन को तुरंत खरीद लाएं।
