Realme Narzo 90 Series: अगर आप भी एक ऐसे फोन की तलाश में है जो देखने में iPhone जैसा लगता हो तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है क्योंकि कुछ ही दिनों बाद लॉन्च होंगे रियलमी नार्जो 90 सीरीज (Realme Narzo 90 Series) के 2 धाकड़ स्मार्टफोन जिनमें न सिर्फ आपको बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे बल्कि ये स्मार्टफोन देखने में iPhone से मिलते जुलते होंगे और आपको देंगे आईफोन वाली फीलिंग। अगर आप भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे एक ऐसे स्मार्टफोन का जो डिजाइन में आईफोन को टक्कर दे तो Realme Narzo 90 Series आपके लिए हो सकती है एक अच्छा ऑप्शन। आईए जानते हैं संभावित फीचर्स की फुल डिटेल्स:
Realme Narzo 90 Series लॉन्च डेट हुई पक्की
Realme Narzo 90 Series के तहत दो स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे पहला Narzo 90 और दूसरा Narzo 90X। आने वाली 16 दिसंबर को इस सीरीज की लॉन्चिंग मार्केट में होगी यानि आज से 6 दिन बाद ये सिरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। Amazon और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर ये फोन उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: Redmi 15C 5G Smartphone: राइवल्स की खटिया खड़ी करने आ गया है रेडमी का ये स्मार्टफोन
Realme Narzo 90 Series के टीज़र को माइक्रो साइट पर रिलीज कर दिया गया है, जिससे ये लग रहा है कि नई Narzo 90 Series पिछले Narzo मॉडल से काफी बेहतरीन होने वाली है। टीजर में ये क्लीयरली मेंशन किया गया है कि Narzo 90 Series में “सबसे बड़ी बैटरी इन सेगमेंट” देखने को मिलेगी, जिसका बैकअप काफी अच्छा होने वाला है। जबकि पहले वाले नार्ज़ो मॉडल में बैटरी अपेक्षाकृत कम कैपेसिटी की होती थी।
Narzo 90 Series Battery Capacity
हालांकि रियलमी की तरफ से अभी इस सीरीज के ऑफिशियल फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि 7000 mAh की बैट्री कैपेसिटी के साथ ये सीरीज लॉन्च की जाएगी,वोजिसका बैकअप काफी बेहतरीन होने वाला है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप स्मार्टफोन को लंबे समय तक चला सकते हैं।
Teaser में दिखे दो कैमरा मॉड्यूल
कैमरा माड्यूल की बात करें तो अमेजॉन की माइक्रोसाइट में रिलीज किए गए टीजर में दो अलग-अलग कैमरा मॉड्यूल दिखाए जा रहे हैं जिसका अर्थ ये है कि कंपनी की तरफ से रियलमी नार्जो 90 सीरीज के तहत दो मॉडल पेश किए जाएंगे। एक मॉड्यूल में प्रो स्टाइल का गोल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है और दूसरे मॉड्यूल में वर्टिकल लेंस वाला कैमरा देखने को मिल रहा है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्टिकल कैमरा लेंस वाला मॉडल बजट फ्रेंडली होगा और दूसरा मॉडल प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज में शामिल किया जा सकता है।
स्टोरेज और कलर आप्शन
स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो Leaked रिपोर्ट के अनुसार Realme Narzo 90 5G स्मार्टफोन वाले वेरिएंट में क्रमशः 12GB, 8Gb, 6GB स्टोरेज वेरिएंट को शामिल किया जा सकता है इन सभी का में 128 GB और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकता है।
इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से ये स्मार्टफोन विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक कलर रेंज में लॉन्च किया जा सकते हैं।
कैमरा फीचर्स
Leaked रिपोर्ट की माने तो नार्जो 90x में कंपनी की तरफ से 50 एमपी का सोनी AI कैमरा अटैच किया गया है, इसके साथ ही इसे एक सेकेंडरी कैमरा भी सपोर्ट करेगा। वही बात करें Narzo 90 की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का होने वाला है। हालांकि कैमरा के बारे में अभी बहुत ज्यादा डिटेलिंग सामने नहीं आई है।
अगर आप स्टूडेंट है या आपको तलाश है स्लिम और हल्के डिजाइन वाले स्मार्टफोन की तो रियलमी नार्जो 90x आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
