Realme Nova 5G: मार्केट में लगातार कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में Realme ने भी अपने दो नए स्मार्टफोन Realme Nova 5G और AI+ Pluse4G लॉन्च की खबर जारी की है। रियलमी के यह दोनों ही फोन 8 जुलाई को भारतीय बाजार में देखने को मिलेंगे। Realme AI+ के इस फोन की टेक्नोलॉजी और कैमरा जैसी सभी खूबियां काफी लेटेस्ट है। Realme कंपनी द्वारा इस फोन के दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले हैं, जिसमें एक 4G और एक 5G होगा। Realme कंपनी के Ex CEO के निर्देशन में Nxt क्वांटम शिफ्ट टेक्नोलॉजी द्वारा इस फोन के नाम में AI+ जोड़ा गया है।
Realme Nova 5G Storage:
फोन की स्टोरेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा निकाले गए Nova 5G फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा जिसे आप 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। पिक्चर का कहना है कि Nova मॉडल में 6nm Unisoc T8200 का चिपसेट मिलेगा। वही Pulse मॉडल में 12nm Unisoc T7250 का प्रोसीजर दिया जा रहा है।
Realme Nova 5G Camera:
Realme Nova 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा देती है। इसके साथ ही इसमें 30 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी दिया जा रहा है जो की वीडियो कॉलिंग और गेमिंग दोनों के लिए ही काफी अच्छा रहने वाला है।
Realme Nova 5G Battery
Realme Nova 5G स्मार्टफोन में 5000 मेगाहर्ट की बैटरी दी जाने वाली है जो की 80wt के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा फोन में फ्लैट डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नोच और राउंड कैमरा हाउसिंग दी जा रही है।
दोनों ही स्मार्टफोंस NxtQuantum पर काम करेंगे जो की Android 15 पर बेस्ड होगा। इसे खासतौर पर भारत में ही कस्टमाइज्ड किया गया है जो कि बगैर किसी वोल्ट वेयर के और स्मार्ट स्मार्ट असिस्टेंट के साथ आता है।
Flipkart यूजर डाटा MeitY अप्रूव्ड Google Cloud पर स्टोर किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कुछ पार्ट्स में रीसाइकिल्ड पदार्थ का इस्तेमाल कर रही है जो इसे एक इको फ्रेंडली ब्रांड के रूप में भी दर्शाता है। इसके अलावा प्लस एक बियर बर्ड्स वॉच 3 नाम से स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाला है जो की 8 जुलाई को ही लॉन्च किया जाने की संभावना है।
Read More : Tecno Pova Curve 5G: 5500mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ अब भारत में तहलका!