Redmi Note 13 Pro+ 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में यदि आप जानेंगे तो रह जाएंगे दंग। Amazon E-Commerce Website पर इस शानदार स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन पर बैंक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। इस शानदार स्मार्टफोन को 31% के तगड़े डिस्काउंट के साथ अमेजॉन की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। आईए जानते हैं Redmi Note 13 Pro+ 5G के डिस्काउंट ऑफर के बारे में पूरी डिटेल्स:
Redmi Note 13 Pro+ 5G Discount Offer
जब आप Amazon E-Commerce Website के Official Page पर जाएंगे तो देखेंगे कि Redmi Note 13 Pro+ 5G(8GB RAM, 256 GB Internal Storage) के Fusion Purple Model को 31% की डिस्काउंट के साथ 23,490 रुपए में लिस्ट किया गया है। इसकी MRP है 33,999 रुपये यानि पूरे 10,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट आप इस स्मार्टफोन पर पा सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro+ 5G (12GB RAM + 256GB Storage) पर 29% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 35,999 रुपए थी लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 25,449 रुपए में खरीद सकते हैं। Redmi Note 13 Pro+ 5G के अलग-अलग कलर वेरिएंट पर Discount के बाद कीमत घट या बढ़ सकती है इसके लिए आपको अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
ये भी पढ़ें: Reliance Jio new Valentine Day offer: दोबारा आया 189 का प्लान, Couples हुए खुश, अब खूब होंगी बातें
Redmi Note 13 Pro+ 5G Bank Offer Details
बैंक ऑफर की बात करें तो सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन पर अतिरिक्त ₹2000 के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
यदि Redmi के इस फोन को Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के जरिये परचेस किया जाता है तो अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 5% का कैशबैक और Other Members के लिए 3% का कैशबैक दिया जा रहा है। लेकिन EMI Order या अमेजॉन बिजनेस ट्रांजैक्शन करने पर ये ऑफर अवेलेबल नहीं होगा।
Specifications of Redmi Note 13 Pro+ 5G
Redmi note 13 Pro 5G के स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी दे जा सकती है जिसके साथ आएगा 120 W का चार्जिंग सिस्टम। इसकी पूरे स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल्स-
- Storage Capacity—8 GB RAM | 256 GB ROM
- Display—-16.94 cm (6.67 inch)
- Camera—–200MP (OIS) + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
- Battery Capacity——5000 mAh
यदि आप भी कम बजट रेंज में शानदार स्पेसिफिकेशन का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का ये स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है एक अच्छा ऑप्शन। अमेजॉन की official वेबसाइट पर विजिट करके आप वहां से ये फोन ऑर्डर कर सकते हैं। अमेजॉन इस फोन पर कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं ले रहा।
ये भी पढ़ें: Chatgpt and Deepseek Banned: AI के Use पर लगाई रोक, भारत में Chat GPT के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा