Reliance Jio new Valentine Day offer
Reliance Jio new Valentine Day offer

Reliance Jio new Valentine Day offer: रिलायंस जिओ की तरफ से 189 वाला प्लान फिर से लॉन्च किया गया है। ये उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान होगा जो डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा चाहते थे। Valentines Day के कुछ ही दिनों पहले ये Plan फिर से लांच किया गया इसलिए माना जाए ये Plan उन कपल्स के लिए ज्यादा बेनिफिशियल होगा जो कम बजट में घंटे बाद करना चाहते थे। आईए जानते हैं इस Reliance Jio Plan के बेनिफिट के बारे में-

Reliance Jio new Valentine Day offer

इस Valentines Day अपने पार्टनर को खुश करें उससे ढेर सारी बाते करके, इसके लिए आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कुछ ही दिनों पहले Reliance Jio की तरफ से बहुत से Prepaid Plans में बदलाव किया गया था। कंपनी की तरफ से वॉइस कॉलिंग के लिए दो प्लान लॉन्च किए गए थे। ये Early Plan थे जिनमे Data Benefit नही मिलता था। एक बार फिर से 189 के रिचार्ज पैक के साथ-साथ Jio ने 448/- के प्लान की कीमत भी कम की है। Jio Company का उद्देश्य है कि कम बजट में वो यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा प्रदान कर सके। 

Reliance Jio new Valentine Day offer
Reliance Jio new Valentine Day offer

Jio New Offer Rs 189 Plan

Jio New Offer के तहत Affordable Pack की Category में कंपनी ने फिर से लांच किया है 189 वाला प्लान इस प्लान के बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ 2GB का टोटल डाटा मिलता है। इसके अलावा 189 का प्लान 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल(On All Network) की सुविधा के साथ आता है। 

यदि Plan के तहत मिलने वाला डाटा वैलिडिटी खत्म होने से पहले खत्म हो जाता है तो इंटरनेट स्पीड 64 kbps हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Airtel Recharge Plans List: इतने सस्ते कि कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

189 Plan की Additional Services

189 रुपए वाले Plan में जिओ सिनेमा, जिओ टीवी और जिओ सर्विसेज के साथ-साथ जिओ क्लाउड भी Add किये गए हैं। 

448/- Plan के Price हुए कम

Reliance Jio के 448/- के Plan को Users के लिए और भी सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी की तरफ से इसकी कीमत कम कर दी गई है। अब 448/- के प्लान को 445/- में खरीदा जा सकता है। बात करें इसके बेनिफिट की तो ये 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को 2GB का डेली डाटा दिया जाता है। यूजर इस प्लान के तहत भी अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन भी ऐड। 

445/- की Additional Services

Reliance Jio के 445 के प्लान के तहत विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म्स का Prime Subscription भी दिया जा रहा है जैसे कि जियो Cinema Premium, Zee5, Discovery+Hotstar, Lionsgate Play, और SonyLiv। यदि आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो 445 का प्लान आपके लिए हो सकता है एक अच्छा विकल्प। 

Jio 199/- Plan

Reliance Jio के 199/- के Plan में भी बहुत से बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यदि आप जियो यूजर है तो आपको 199 के प्लान में डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा लेकिन इसकी वैलिडिटी मात्र 18 दिनों की है इसके अलावा इस प्लान के तहत 100 एसएमएस के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है। यदि आप ऐसे प्लान की खोज कर रहे हैं जो कम बजट में ज्यादा डाटा के साथ आता हो तो ये प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Reliance Jio new Valentine Day offer का करें इस्तेमाल

इस Valentines Day आप Reliance Jio new Valentine Day offer का इस्तेमाल करके अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकते हैं। Long Distance Relationship वालो के लिए जियो का ये नया प्लान हो सकता है एक Best Option। प्लान की फुल डिटेल्स लेनी हो या रिलायंस जियो के अन्य प्लांस के बारे में जानना हो तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Youtube Update: 2 नए Youtube Features हुए रिलीज, नही रहा Users की खुशी का ठिकाना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *